For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब Whatsapp से करें सिलेंडर बुक, भारत पेट्रोलियम ने की शुरुआत

|

नयी दिल्ली। अब आप अपने गैस सिलेंडर के लिए व्हाट्सएस से भी बुकिंग कर सकेंगे। जी हां ये सुविधा देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम ने की है। भारत पेट्रोलियम ने मंगलवार को देश भर में व्हाट्सएप के माध्यम से कुकिंग गैस बुकिंग की शुरुआत के साथ एक नई कस्टमर फ्रेंडली पहल की शुरुआत की। बता दें कि भारत पेट्रोलियम के एलपीजी ग्राहकों की संख्या 7.1 करोड़ से ज्यादा है, जो इसे इंडियन ऑयल के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनाती है। भारत पेट्रोलियम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सिलेंडर बुकिंग की सुविधा के लिए एक व्हाट्सएप बिजनेस चैनल शुरू किया है, जिसके जरिए देश भर के ग्राहक भारत गैस (कंपनी का एलपीजी ब्रांड) ग्राहक व्हाट्सएप पर अपनी रसोई गैस बुक कर सकते हैं।

ऐसे करें व्हाट्सएप से बुकिंग

ऐसे करें व्हाट्सएप से बुकिंग

व्हाट्सएप बुकिंग ग्राहक के कंपनी के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भारत पेट्रोलियम के स्मार्टलाइन नंबर (1800224344) पर की जा सकती है। इस नंबर को अपने मोबाइल में एड करें, जिसके बाद आपको ये नंबर व्हाट्सएप पर भी दिखेगा। फिर आप इस नंबर पर 'HI' लिख कर भेजें। फिर सिलेंडर बुक करने के लिए आप 'Book' लिख कर भेजें या फिर '1' भी लिख कर भेज सकते हैं। बस इतना करने से आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा। इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, जिस पर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

कैसे होगा भुगतान
 

कैसे होगा भुगतान

एलपीजी के कार्यकारी निदेशक टी पीतांबरन ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से बुकिंग के बाद, ग्राहक को किसी भी चैनल के माध्यम से रिफिल के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए एक लिंक के अलावा एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा। ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अन्य भुगतान ऐप जैसे अमेज़न से सिलेंडर के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

काफी आसान होगा सिलेंडर बुक करना

काफी आसान होगा सिलेंडर बुक करना

एप्लिकेशन को लॉन्च करते हुए भारत पेट्रोलियम के मार्केटिंग डायरेक्टर अरुण सिंह ने कहा व्हाट्सएप से एलपीजी बुक करने की सुविधा ग्राहकों के लिए इसे और भी आसान बना देगी। व्हाट्सएप युवा और बुजुर्ग पीढ़ी द्वारा सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप में से एक है, इसलिए यह प्लेटफॉर्म हमें हमारे ग्राहकों के और करीब लाएगा। इससे भारत पेट्रोलियम की ग्राहकों के बीच पहुंच बढ़ेगी और ग्राहकों को भी आसानी से सिलेंडर बुक करने की फैसिलिटी मिलेगी।

ऐसे भी हो सकता है सिलेंडर बुक

ऐसे भी हो सकता है सिलेंडर बुक

जानकारी के लिए बता दें कि भारत पेट्रोलियम अपने ग्राहकों को कई और तरीकों से भी गैस सिलेंडर बुक करने की फैसिलिटी देती है। इनमें आईवीआरएस (Interactive Voice Response System), मिस्ड कॉल, ऐप और वेबसाइट शामिल हैं। कंपनी अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए भी सिलेंडर पहुंचाती है। इसके नेटवर्क में 6111 डिस्ट्रिब्यूटर हैं। कंपनी सुरक्षा जागरूकता पैदा करने के अलावा आने वाले दिनों में एलपीजी डिलीवरी ट्रेकिंग और ग्राहकों से फीडबैक लेने जैसी नई सुविधाओं की शुरुआत भी करने रही है।

भारत का चालाकी भरा कदम, अमेरिका में बनाएगा सस्ते तेल का जखीराभारत का चालाकी भरा कदम, अमेरिका में बनाएगा सस्ते तेल का जखीरा

English summary

Now book cylinder with Whatsapp Bharat Petroleum starts new service

WhatsApp booking can be done on Bharat Petroleum's Smartline number (1800224344) from the registered mobile number with the customer's company.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X