For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

November Auto Sales : मारुति-टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी, देखें बाकी कंपनियों के आंकड़े

|

November Auto Sales : बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 1 दिसंबर को नवंबर 2022 के महीने के अपने सेल्स आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने कहा कि महीने के दौरान इसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख यूनिट हो गई। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 1.39 लाख यूनिट की बिक्री की थी। मारुति की कुल घरेलू बिक्री नवंबर 2021 में 1.17 लाख इकाइयों के मुकाबले 18.8 प्रतिशत बढ़कर 1.39 लाख इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि नवंबर की कुल बिक्री में 135,055 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 4,251 इकाइयों की बिक्री अन्य मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को रही, जबकि 19,738 इकाइयों का एक्सपोर्ट रहा। आगे जानिए बाकी कंपनियों के आंकड़े।

Car खरीदने का है प्लान तो दिसंबर में ही खरीदें, 5 वजहों से जनवरी का न करें इंतजारCar खरीदने का है प्लान तो दिसंबर में ही खरीदें, 5 वजहों से जनवरी का न करें इंतजार

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स

भारत के प्रमुख यात्री वाहन निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने नवंबर 2022 के लिए अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए। मुंबई स्थित कार निर्माता ने नवंबर में 46,037 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 29,778 इकाइयों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। निर्यात देखें तो कंपनी ने नवंबर 2021 में बेची गई 169 इकाइयों की तुलना में 388 इकाइयों का निर्यात किया।

हुंडई की भी सेल्स बढ़ी

हुंडई की भी सेल्स बढ़ी

हुंडई ने नवंबर 2022 में 48,003 इकाइयों की घरेलू बिक्री की। वहीं इसने 16,001 इकाइयों का निर्यात किया। इससे इसकी कुल सेल्स रही 64,004 इकाइयों की। हुंडई ने घरेलू बिक्री में 29.7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जबकि इसकी कुल बिक्री 36.4 प्रतिशत बढ़ी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2022 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 56 प्रतिशत की वृद्धि की जानकारी दी। इसने बीते महीने कुल 30,392 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19,458 इकाइयां बेची थीं। इसके यूटीलिटी वाहनों की बिक्री 30,238 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 19,384 इकाई थी, जो 56 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी महीने में 74 इकाइयों की तुलना में कारों और वैन की बिक्री 154 इकाइयों की रही।

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड नवंबर 2022 में 14,561 इकाइयों की कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। ये पिछले साल समान महीने मुकाबले 39 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में अपने डीलरों को 10,480 इकाइयां भेजी थीं। नवंबर 2021 में 9,364 इकाइयों के मुकाबले घरेलू बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 13,654 इकाई हो गई।

बजाज ऑटो
बजाज ऑटो ने नवंबर में कुल बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,06,552 इकाई की गिरावट दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 3,79,276 इकाई थी। घरेलू बाजार में कुल बिक्री 1,52,716 रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,58,755 इकाइयों से 4 प्रतिशत कम है। बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने इसका निर्यात 30 प्रतिशत घटकर 1,53,836 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 2,20,521 इकाई था।

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स ने नवंबर 2022 में 7,960 ट्रैक्टर बेचे, जो नवंबर 2021 में बेचे गए 7,116 ट्रैक्टरों की तुलना में 11.9% की वृद्धि है। नवंबर 2022 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 7,359 ट्रैक्टरों की थी, जो नवंबर 2021 में बेचे गए 6,492 ट्रैक्टरों की तुलना में 13.4% की वृद्धि दर्ज की गई।

आयशर वीसीईवी

आयशर वीसीईवी

आयशर मोटर्स ने कहा कि वोल्वो समूह के साथ उसके जॉइंट वेंचर (वीई कमर्शियल व्हीकल्स) ने नवंबर में 20 प्रतिशत बढ़कर 4,903 इकाई की बिक्री दर्ज कीई। वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने पिछले साल इसी महीने में 4,085 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल 783 इकाइयों से निर्यात 69.7 प्रतिशत घटकर 237 इकाई रहा।

English summary

November Auto Sales Increase in sales of Maruti Tata see figures of other companies

The company said that of the total November sales, domestic sales stood at 135,055 units, sales to other Original Equipment Manufacturers (OEMs) at 4,251 units, while exports at 19,738 units.
Story first published: Thursday, December 1, 2022, 18:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X