For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोचक जानकारी : Nokia पहले बनाती थी टॉयलेट पेपर, जानें अन्य बड़ी कंपनियों का हाल

|

नई दिल्ली, सितंबर 17। दुनिया की बहुत सी बड़ी कंपनी हैं। जो एक कहावत को सही करती नजर आती हैं वो कहावत हैं। दुनिया में हर बड़ी चीज की शुरूआत छोटी चीज से ही होती हैं। कई सारी ऐसी कंपनी जिनके उत्पाद का उपयोग हम दैनिक जीवन में करते हैं। मगर उन कंपनियों के शुरआती प्रोडक्ट के बारे के शायद ही आप जानते होंगे। हम उन कंपनियों को उनके फैमस प्रोडक्ट के नाम से जानते हैं। चलिए जानते हैं कुछ फैमस कंपनी के बारे में जो शुरू में कुछ और बनाती थी और उनको पहचान किसी और उत्पाद से मिली।

Multibagger Share: 18,000 रु को बना दिया 1 करोड़ रु, अभी भी उम्मीदेंMultibagger Share: 18,000 रु को बना दिया 1 करोड़ रु, अभी भी उम्मीदें

शुरुआत में नोकिया टॉयलेट पेपर बनाती थी

शुरुआत में नोकिया टॉयलेट पेपर बनाती थी

सबसे पहले हम नोकिया कंपनी की बात करते हैं। ये कंपनी की शुरुवात पेपर मिल कंपनी से हुई थी। इस बाद नोकिया कंपनी के रबर बूट, पेपर प्रोडक्ट्स, केबल, टायर, टीवी और मोबाइल फोन बनाया और सफलता हासिल की। इस कंपनी को पहचान मोबाइल से मिली थीं। देश में स्मार्टफोन के आने से पहले नोकिया के फोन का दबदबा था। ये कंपनी को पहचान भलाई मोबाइल फोन से मिली मगर शुरू में ये कंपनी टॉयलेट पेपर बनाती थी।

राइस कुकर बनाया था सोनी ने

राइस कुकर बनाया था सोनी ने

हम दूसरे कंपनी की बात करें तो इस कंपनी का नाम सोनी कंपनी हैं। सोनी कंपनी का नाम तो हर कोई जानता ही होगा। ये कंपनी टॉप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनियों में से एक हैं। ये कंपनी जापान की हैं। जो म्यूजिक और फिल्म के क्षेत्र में भी काम करती हैं। मगर इस कंपनी की पहचान की बात करें तो इस कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद को वजह से पहचान मिली। इस कंपनी का हम पहला कंज्यूमर उत्पाद की बात करें तो इसका पहला कंज्यूमर उत्पाद इलेक्ट्रिक राइस कुकर था।

शुरुआत हुई थी मोमबत्ती बनाने से

यदि हम किसी बच्चे से भी पूछे की कोलगेट क्या बनाता हैं जो वो भी बहुत जल्दी से इस प्रश्न का जवाब दे देगा कि कोलगेट टूथपेस्ट बनाता हैं। मगर क्या आपको पता हैं इस कंपनी को शुरुआत किस उत्पाद से हुई थी। कोलगेट अमेरिकी कंपनी हैं। जो शुरूआत में मोमबत्ती और साबुन बनाती थी।

टोयोटा शुरुआत में कार नहीं बनाया करती थी

टोयोटा शुरुआत में कार नहीं बनाया करती थी

जापान की टोयोटा कंपनी जिसने आज के व्यक्त में फॉर्च्यूनर जैसी एक शानदार एसयूवी बनाई हैं। लेकिन इस कंपनी ने अपने पहले उत्पाद के रूप में कार नहीं बनाया था। यह कंपनी सबसे पहले ऑटोमैटिक करघों का निर्माण करती थी। लेकिन इस कंपनी ने कार के बिजनेस में अपना एक शानदार नाम कमाया।

शुरुआत में पेन बेचा करती थी आईकेईए

वर्ष 1943 में आईकेईए की शुरुआत हुई थी। ये कंपनी एक एक स्वीडिश कंपनी है, ये कंपनी इस व्यक्त फर्नीचर, किचन के सामान, घरेलू सामान बेचती है। मगर ये कंपनी शुरू में ये नहीं बेचती थी। यह कंपनी शुरू में पैन और लाइटर जैसे प्रोडक्ट बेचा करती थी। अपने ट्विटर हैंडल पर आनंद महिंद्रा ने कंपनियों के पहले उत्पाद से जुड़ी हुई जानकारी साझा की हैं।

English summary

Nokia used to make toilet paper earlier know the condition of other big companies

There are many big companies in the world. Those who seem to be correcting a proverb are proverbs. Everything big in the world begins with a small thing. Many such companies whose products we use in daily life.
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 13:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X