For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank Holidays : कई दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें आगामी छुट्टियों की लिस्ट

|

Bank Holiday: अक्टूबर का महीना आधा से अधिक खत्म हो चुका है। इस महीने त्योहारों की वजह से ढेर सारी छूट्टियां (Bank Holidays in october) अभी तक पड़ी हैं। अब कल यानी की 21 अक्टूबर से लागातार कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगले हफ्ते दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज और छठ पूजा के त्योहार हैं। अक्टूबर के बचे 11 दिनों में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे। प्रदेश में बैंक राज्य की अधिकारिक छूट्टियों के दिन बंद रहेंगे। चलिए अगले 11 दिन में पड़ने वाली बैंक छूट्टियों के विषय में आपकों बताते हैं।

Credit Card : बंद करने से पहले जरूर करें ये काम, चेक करें नियमCredit Card : बंद करने से पहले जरूर करें ये काम, चेक करें नियम

Bank Holidays : कई दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

अक्टूबर में हैं कई छूट्टियां

इस साल अक्टूबर का महीना पूरी तरह से छट्टियों का रहा है। अक्टूबर में गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा समेत अन्य मुख्य त्योहार पड़े हैं। इन छूट्टि्यों के अलावा रविवार और शनिवार की छूट्टियां भी रही हैं। रिजर्व बैंक ने पहले ही बैंकों में छूट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी। बैंक में काम निपटाने से पहले ग्राहकों को इन छूट्टियों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। आप अन्य दिनों के लिए नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाईल बैंकिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगले 10 दिन में बैंक हॉलिडे (Bank holidays list October 2022)-

Bank Holidays : कई दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

22 अक्टूबर - महिने का चौथा शनिवार
23 अक्टूबर - रविवार की छूट्टी
24 अक्टूबर - काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी की छूट्टी
25 अक्टूबर - गोवर्धन पूजा की छूट्टी
26 अक्टूबर - भाई दूज, स्टेट के आदेश के हिसाब से छूट्टी रहेगा।
27 अक्टूबर - चित्रगुप्त जयंती, स्टेट के आदेश के हिसाब से छूट्टी रहेगा।
30 अक्टूबर - रविवार की छूट्टी
31 अक्टूबर - छठ पूजा, स्टेट के आदेश के हिसाब से छूट्टी रहेगा।

बैंक हॉलिडे के दिन कैसे निपटाएं काम

आज के समय में लोग नेट बैंकिंग, नेफ्ट, मोबाईल बैंकिंग, यूपीआई आदि का प्रयोग कर रहे हैं। यह सुविधा छूट्टी के सयम भी 24 घंटे उपलब्ध है। कैश के जरूरत होने पर आप एटीएम का प्रयोग कर सकते हैं। पैसे जमा करने के लिए आप पैसे जमा करने वाली मशिन का प्रयोग कर सकते हैं। आप इन दिनों में बैंकिंग से जुड़े सीएससी की मदद ले कर भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की मदद से भी पेमेंट किया जा सकता है।

English summary

next week there will be bank holiday check the list

The month of October is more than half over. Due to the festivals, this month, there are a lot of bank holidays in october.
Story first published: Thursday, October 20, 2022, 18:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?