For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car खरीदने वालों के नयी परेशानी, 10 महीने तक करना पड़ सकता है इंतजार

|

नयी दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अपनी गाड़ी होने का ट्रेंड बढ़ा है। दूसरी तरफ ऑटो लोन की दरें काफी घटी हैं। इन दोनों चीजों से हुआ ये है कि कारों की मांग बढ़ी है, जिससे कारो का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। आपको नयी कार खरीदने के लिए 10 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी सहित मारुति ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारें, मारुति स्विफ्ट और हुंडई आई20 जैसी हैचबैक और हुंडई वरना पर भी वेटिंग पीरियड कई महीनों तक का हो सकता है। मारुति अक्टूबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ काम कर रही है, मगर बावजूद इसके स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड 3-4 सप्ताह की रेंज में है। वहीं इसकी अर्टिगा के लिए आपको 6-8 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा।

हुंडई का क्या है हाल

हुंडई का क्या है हाल

वहीं हुंडई क्रेटा के साथ शुरू करके अपने महत्वपूर्ण मॉडलों का प्रोडक्शन बढ़ा रही है। पिछले छह महीनों में क्रेटा का उत्पादन 340 यूनिट प्रतिदिन से बढ़ा कर 640 यूनिट कर दिया गया है। इसलिए इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम होकर 2-3 महीने तक कम हो गया। हुंडई अपनी वेन्यू और वरर्ना का भी प्रोडक्शन बढ़ा रही है। नई आई20 के लिए 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड है। कंपनी इसका भी उत्पादन बढ़ा रही है। इस समय एक महीने में इस कार के 8,000-9,000 मॉडल तैयार हो रहे हैं, लेकिन कंपनी 12,000 तक जा सकती है।

इस गाड़ी के लिए 10 महीनों का इंतजार

इस गाड़ी के लिए 10 महीनों का इंतजार

बता दें कि महिंद्रा की जीप नयी थार के लिए आपको 10 महीनो तक का इंतजार करना पड़ सकता है। थार के लिए वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। थार के लिए वेटिंग पीरीयड कम से कम 5 और अधिकतम 10 महीनों तक का है। हाल ही में निसान ने घोषणा की कि वह वेटिंग पीरियड को 6 महीने से 2-3 महीने तक कम करने के लिए अपनी मैग्नेट का उत्पादन मासिक 2,700 इकाइयों से 4,000 इकाइयों तक बढ़ा रही है।

डीलरों के सामने समस्या

डीलरों के सामने समस्या

डीलरों का कहना है कि दिसंबर अच्छा महीना रहा, जिससे उनकी इन्वेंट्री (स्टॉक) खत्म हो गई है। इसलिए वर्तमान स्थिति को आसान होने में कई सप्ताह लगेंगे। यात्री वाहन मूल उपकरण निर्माताओं ने दिसंबर में साल दर साल आधार पर 18 फीसदी अधिक वाहन भेजे। 2,76,500 इकाइयों के साथ यह पिछले दशक में सबसे अधिक बिक्री वाला दिसंबर रहा।

डिमांड और सप्लाई में अंतर

डिमांड और सप्लाई में अंतर

मांग और आपूर्ति के बीच अंतर है। दिसंबर में रिटेल सेल्स अच्छी रही और कंपनियों ने उत्पादन बंद कर दिया। जिससे स्टॉक की कमी हो गई है और वेटिंग पीरियड बढ़ गया है।

कैसी रही दिसंबर सेल्स

कैसी रही दिसंबर सेल्स

मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1,33,296 यूनिट्स बेची थीं। यनी इसकी दिसंबर बिक्री 20.2 फीसदी बढ़ी। वहीं एस्कॉर्ट्स की ट्रेक्टर बिक्री 88 फीसदी ग्रोथ के साथ कुल 7,733 यूनिट्स रही। ये अब तक की सबसे अधिक सेल्स रही है। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की कार बिक्री में 10.3 फीसदी की गिरावट आई। एमजी मोटर ने 33 फीसदी ग्रोथ के साथ 4,010 यूनिट्स बेचीं।

Maruti Cars 2021 : आने वाली हैं ये 3 कारें, कीमत भी 6 लाख से कमMaruti Cars 2021 : आने वाली हैं ये 3 कारें, कीमत भी 6 लाख से कम

English summary

New trouble for car buyers may have to wait for 10 months

Maruti has been operating with 100 per cent capacity since October, but despite this the waiting period for models like Swift, Alto and WagonR is in the range of 3-4 weeks.
Story first published: Wednesday, January 6, 2021, 19:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X