For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar आधारित पेमेंट करने वालों के लिए आया नया सेफ्टी फीचर, पैसा रहेगा सेफ

|

नई दिल्ली, सितंबर 21। आधार लिंक्ड पेमेंट सिस्टम को और भी सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेश डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया ने एक नया सिक्योरिटी फिचर एड किया है। यूआईडीएआई ने बताया है कि संस्था ने आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है। इन नए फिचर के बाद आधार बेस्ड पेमेंट के लिए एडिशनल सिक्योरिटी जोड़ी जाएगी।

Best Electric Scooters : न लाइसेंस की जरूरत, न रजिस्ट्रेशन का झंझट, घूमें हर जगहBest Electric Scooters : न लाइसेंस की जरूरत, न रजिस्ट्रेशन का झंझट, घूमें हर जगह

कैसे काम करेगा नया सिक्योरिटी फिचर

कैसे काम करेगा नया सिक्योरिटी फिचर

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसारप आधार बेस्ड पेमेंट की इस नई सिक्योरिटी फीचर में 'फिंगरप्रिंट की जीवंतता' को एड किया जा रहा है। यह सिक्योरिटी फीचर इसलिए उपयोगी होगा क्योंकि यह फिंगरप्रिंट के माध्यम से फर्जी तरीके से पैसे निकालने को प्रतिबंधित करेगा। कई बार ऐसी खबरे आई हैं कि फेक फिंगरप्रिंट के जरिेए पैसा निकाला गया था। खबर के मुताबिक सिक्योरिटी फिचर एक तरह का सॉफ्टवेयर अपडेट है जिसकों सभी तरह के डिवाइस में अपग्रेड किया जाएगा। इस अपडेट से यह पता चल जाएगा कि जिस फिंगरप्रिंट का यूज किया जा रहा है, वह व्यक्ति जिवित है कि नहीं।

कई बार हुआ है फ्राड

कई बार हुआ है फ्राड

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में फ्रांड की घटनाएं बहुत ही मुश्किल है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के प्रबंधतंत्र में इस तरह के फ्रॉड की घटनाएं 0.005 फीसदी से भी कम देखने को मिली हैं। लेकिन कुछ फ्राड की घटनाएं भी बुरा असर डालती हैं। अब इस नए सिस्टम के बाद फ्राड की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगने की उम्मीद है।

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम कैसे काम करता है काम

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम कैसे काम करता है काम

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से फिंगरप्रिंट के सत्यापन के जरिए पैसा निकाल सकते हैं। ग्राहक के सत्यापन के लिए आधार डेटाबेस में स्टोर डाटा का प्रयोग किया जाता है। यह एक आसान विधि है। ग्राहकों को बस बैंक के रीप्रेसेंटेटिव के समक्ष PoS मशीन के माध्यम से पर अपनी डिटेल्स को सत्यापित करना होता हैं। इसके बाद उन्हें राशि मिल जाती है। पैसे निकालने के अलावा ग्राहक पीओेएस मशिन के जरिए पैसे जमा और ट्रांसफर भी कर सकते हैं। अकाउंट में पैसे की जानकारी भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

English summary

New safety feature for Aadhaar based payments money will be safe

Unique Identification of India has added a new security feature to make Aadhaar linked payment more secure.
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 11:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X