For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan App के लिए नया नियम, Google Play पर दिखाना होगा पार्टनर बैंक का लिंक

|

नई दिल्ली, सितंबर 21। गूगल ने भारतीय में प्ले स्टोर पर लोन देने वाले ऐप्स के लिए एक ठोस कदम उठाया है। अब लोन की पेशकश करने वाले एप्स को अपने सहयोगी बैंकों या गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी का लिंक डैशबोर्ड पर दिखाना अनिवार्य होगा। गूगल ने भारतीय रिजर्व बैंक और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लोन एप के मुद्दे पर कई बैठकों के बाद यह नियम लागू किया है। सर्च इंजन कंपनी ने इसी महीने के 5 तारिख को लोन एप के लिए अपने टर्म एंड कंडिश को अपडेट किया है। गूगल का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर लोन देने वाले एप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा।

EPFO : PF खाताधारकों को मिलता है 7 लाख रु का फायदा, जानिए कैसेEPFO : PF खाताधारकों को मिलता है 7 लाख रु का फायदा, जानिए कैसे

लिंक प्रदर्शित करना होगा जरूरी

लिंक प्रदर्शित करना होगा जरूरी

इकोनॉमिक टाइम्स के खबर के मुताबिक गूगल ने कहा कि कंपनी उन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करना शुरू कर देगी जो समय सीमा के अंदर अपडेट टर्म एंड कंडिशन को नहीं मानेंगे। गूगल के मुताबिक कंपनी कुछ एप के खिलाफ कार्यवाई भी कर रही है। लोन देने वाले पार्टनर बैंक की लाइव लिंक दिखने से उपयोगकर्ताओं को यह पता चलेगा कि लोन देने वाला एप किस बैंक के साथ संबंध रखता है। इसिलिए गूगल ने सभी लोन देने वाले एप्स को अपने पार्टनर बैंक की लिंक प्रदर्शित करने के लिए दिशानिर्देशित किया है।

लोन एप की मिली है शिकायतें

लोन एप की मिली है शिकायतें

भारतीय प्ले स्टोर पर तमाम लोन ऐप का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। अक्सर यह शिकायते मिलती रहती हैं कि एप ग्राहकों से तुरंत पैसे क्रेडिट कनरे के लालच में हिडेन चार्जेज वसूलते हैं और कई बार तो ब्याज से अधिक भुगतान लेने की भी शिकायत आई है। देश के हजारों लोगों ने लोन एप के जरिए चल रहे फ्रॉड की शिकायत की है। खराब समय में लोग तुरंत लोन पाने के चक्कर में लोन एप के झासे में फस जाते हैं। लोन एप से पैसा लेना वित्तीय और मानसिक दोनों तौर पर परेशान करता है।

सरकार ने उठाया है कदम

सरकार ने उठाया है कदम

आईटी मंत्रालय ने आरबीआई और वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर सयुक्त रुप से लोन एप के लिए दिशानिर्देश भी प्रस्तावित किए हैं। इन नए कानूनों का पालन देश के भीतर काम करने वाले सभी लोन ऐप करना होगा। गूगल ने भी इस मामले को गंभिरता से लिया है। गूगल का कहना है उनके प्लेटफॉर्म पर सभी ऋण ऐप्स को भुगतान के न्यूनतम और अधिकतम समय, ब्याज दरों और अन्य लागतों समेत सभी विवरण प्रदर्शित करने चाहिए।

Read more about: loan google fraud ऋण
English summary

New rule for Loan App link of partner bank will have to be shown on Google Play

Google says that failing to do so will remove the loan app from the Play Store.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X