For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL का नया धमाका ऑफर, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा रोज 5 जीबी डेटा

|

नयी दिल्ली। भारत में अनलॉकडाउन की शुरुआत के बावजूद बड़ी संख्या में लोग घरों से ही काम कर रहे है। इसी के मद्देनजर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मुश्किल दौर में ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए एक नया वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। वैसे एक सच ये भी है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के सामने बीएसएनएल हाल के दिनों में काफी संघर्ष कर रही है और इसीलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान ला रही है। इसी लिहाज से बीएसएनएल अब 599 रुपये का नया प्रीपेड एसटीवी वर्क फ्रॉम होम प्लान लेकर आई है। आइये जानते हैं क्या हैं इस प्लान के बेनेफिट।

रोज मिलेगा 5 जीबी डेटा

रोज मिलेगा 5 जीबी डेटा

बीएसएनएल के नए 599 रु वाले प्रीपेड वाले में आपको रोज 5 जीबी डेटा मिलेगा, जो घर से काम करने वालों के पर्याप्त है। बता दें कि बीएसएनएल ने इससे पहले 551 रुपये का इतने ही दैनिक डेटा बेनेफिट वाला एक प्लान पेश किया था। मगर वो प्लान सिर्फ सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना टेलीकॉम सर्किल तक सीमित था। वहीं बीएसएनएक का 599 रुपये वाला प्रीपेड एसटीवी प्लान देश भर में वैलिड है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी। आइये जानते हैं इस प्लान के कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट के बारे में।

फ्री कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट

फ्री कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट

बीएसएनएल के नए 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 5 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग बेनेफिट भी मिलेगा। साथ ही 90 दिनों तक रोज 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलेंगे। बीएसएन का यह प्लान वैसे तो पूरे देश में उपलब्ध रहेगा, मगर इसमें दिल्ली और मुंबई शामिल नहीं होंगे। इन दो शहरों को छोड़ कर देश के सभी सर्किल्स में कंपनी का प्लान उपलब्ध रहेगा। इस समय भारत में बहुत सारे लोग कोरोनावायरस के कारण अपने घर से काम कर रहे हैं और उन्हें हेवी डेटा प्लान्स की जरूरत है। हालांकि बहुत से ग्राहक ऐसे हैं जो पुराने वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन का ऑप्शन चुनते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो रोजाना काम के हिसाब से अपना काम मोबाइल डेटा से ही निपटा लेते हैं।

प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला

प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला

बीएसएनएल नए 599 रुपये के प्लान के साथ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से टक्कर लेगी, क्योंकि वे रोजाना सिर्फ 3 जीबी डेटा तक की पेशकश कर रही हैं। दिसंबर 2019 में होने वाली टैरिफ बढ़ोतरी से पहले रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के कुछ प्रीपेड प्लान थे जिनमें रोजाना 4 जीबी से अधिक डेटा दिया जाता था। हालाँकि अब किसी भी प्रीपेड प्लान में ये तीनों अधिकतम 3 जीबी डेटा ही देती हैं।

BSNL : Jio, Airtel और Vodafone को टक्कर देने की तैयारी, जानिए डिटेलBSNL : Jio, Airtel और Vodafone को टक्कर देने की तैयारी, जानिए डिटेल

English summary

New blast offer of BSNL 5 GB data per day with free calling

In BSNL's new 599 rupees prepaid, you will get 5 GB data daily, which is enough for those working from home. BSNL had earlier introduced a plan with the same daily data benefit of Rs 551.
Story first published: Sunday, July 5, 2020, 17:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X