For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Neuland Laboratories : 1 लाख रु हो गए 6 लाख रु, मिला 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

|

नयी दिल्ली, अप्रैल 12: जैसे ही देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे, शेयर बाजार में गिरावट आनी शुरू हो गयी है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स में 438.51 अंक या 0.87 प्रतिशत और निफ्टी 50 में 32.45 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद आज नये कारोबारी सप्ताह में भी शेयर बाजार काफी कमजोर स्थिति में है। दोपहर में सेंसेक्स करीब 1700 अंक गिर चुका है, जबकि निफ्टी भी लगभग 500 अंक नीचे है। हालांकि पिछले एक साल में शेयर बाजार ने काफी बढ़ोतरी हासिल की है। कई शेयरों ने भी निवेशकों को काफी दमदार रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक न्यूलैंड लेबोरेट्रीज। इस शेयर ने बीते एक साल में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

 

कहां से कहां पहुंचा शेयर

कहां से कहां पहुंचा शेयर

13 अप्रैल 2020 को न्यूलैंड लेबोरेट्रीज का शेयर 396.1 रु पर था, जबकि आज दोपहर में इस कंपनी का शेयर 2431 रु के आस-पास था। यानी 1 साल में निवेशकों को लगभग 514 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस लिहाज से एक साल पहले अगर किसी निवेशक ने न्यूलैंड लेबोरेट्रीज के 1 लाख रु के शेयर खरीदे होंगे तो उसकी निवेश राशि इस समय 6 लाख रु से अधिक होगी। यानी उसे सीधे-सीधे 5 लाख रु से अधिक का मुनाफा हुआ होगा।

6 महीनों में भी तगड़ा मुनाफा कराया
 

6 महीनों में भी तगड़ा मुनाफा कराया

न्यूलैंड लेबोरेट्रीज के शेयर ने 6 महीनों में भी तगड़ा रिटर्न दिया है। न्यूलैंड लेबोरेट्रीज का शेयर 6 महीने पहले 1276.45 रु पर था। अब इसकी आज के रेट (2431 रु) से तुलना करें तो इस शेयर ने करीब 90.45 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने में 90 फीसदी से अधिक रिटर्न काफी मुनाफे का सौदा है। तीन महीनों में न्यूलैंड का रिटर्न और भी अधिक रहा है।

तीन महीनों में 97 फीसदी कमाई

तीन महीनों में 97 फीसदी कमाई

तीन महीनों में इस शेयर का रिटर्न 6 महीनों से भी ज्यादा रहा है। अगर किसी ने तीन महीने पहले इस कंपनी के शेयरों में निवेश किया हो तो उसे 96.77 फीसदी रिटर्न मिला है। 6 महीने पहले ये शेयर 1276.45 रु पर था, जबकि तीन महीने पहले यह 1235.45 रु पर था। 1 महीने में देखें तो न्यूलैंड के शेयर ने 19.77 फीसदी रिटर्न दिया है।

क्या है न्यूलैंड लेबोरेट्रीज का बिजनेस

क्या है न्यूलैंड लेबोरेट्रीज का बिजनेस

न्यूलैंड लेबोरेट्रीज लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कैपिटल वाली कंपनी है। बिजनेस की बात करें तो यह दवा कंपनियों के लिए एपीआई (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंडीग्रेडाइंट) बनाती है। ये दवाइयों का कच्चा माल होता है। न्यूलैंड लेबोरेट्रीज में कई विदेशी कंपनियों ने भी निवेश किया हुआ है। इस समय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कंपनी में 17.19 फीसदी हिस्सेदारी है।

5 दिन में अमीर करने वाले शेयर

5 दिन में अमीर करने वाले शेयर

पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में बॉम्बे ऑक्सीजन इंवेस्टमेंट का शेयर 81.86 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 11,255.10 रु से 20,468.45 रु पर पहुंचा। इसी तरह मैक चार्ल्स का शेयर 226.95 रु से 394 रु पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 73.61 फीसदी का रिटर्न मिला। आरती सर्फैक्टेंट्स के शेयर ने पिछले सप्ताह 56.54 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 978.90 रु से 1532.35 रु पर पहुंचा। केमक्रक्स एंटरप्राइजेज का शेयर 145.05 रु से 224 रु पर पहुंचा। निवेशकों को इस शेयर से 54.43 फीसदी का रिटर्न मिला।

शेयर : 1 साल में 428 फीसदी रिटर्न, पैसा कर दिया 5 गुना से ज्यादाशेयर : 1 साल में 428 फीसदी रिटर्न, पैसा कर दिया 5 गुना से ज्यादा

English summary

Neuland Laboratories turns Rs 1 Lakh into Rs 6 Lakh investors gave More Than 500 percent Return

The stock's returns in three months have been more than 6 months. If someone invested in the shares of this company three months ago, then he has got 96.77% return.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X