For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Share : 15 दिन में 2 लाख रु को कर दिया 3 लाख रु से ज्यादा, जानिए कंपनी का नाम

|

नयी दिल्ली। पिछले काफी समय से शेयर बाजार में तेजी जारी है। हालांकि बीते दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार नीचे गिरा है। मगर ये अभी भी काफी ऊंचे स्तरों पर है। शेयर बाजार के बहुत अधिक ऊपर जाने पर निवेशक कंफ्यूज रहते हैं कि पैसा लगाना ठीक रहेगा कि नहीं। मगर ऐसे में जानकार उन शेयरों का चुनाव करने को कहते हैं जिनमें तेजी आने की संभावना है। ऐसे शेयरों को चुनने के लिए आप ब्रोकिंग फर्म या किसी एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं। एक ऐसा ही शेयर है जिसने 15 दिन में निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया और 2 लाख रु के निवेश 3 लाख रु से अधिक बना दिया। आइए जानते हैं इस कंपनी की डिटेल।

एनसीसी ने दिया 50 फीसदी से अधिक रिटर्न

एनसीसी ने दिया 50 फीसदी से अधिक रिटर्न

एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) के शेयर ने पिछले करीब 15 कारोबारी सत्रों में मालामाल कर दिया है। 29 जनवरी को ये शेयर 58.95 रु पर था, जबकि आज एनसीसी का शेयर 91.10 रु पर बंद हुआ। इस बीच कुछ दिन (शनिवार-रविवार) को शेयर बाजार बंद रहा। यानी लगभग 15 दिनों में शेयर ने 54.53 फीसदी का रिर्टन दिया। इतने रिटर्न के हिसाब से किसी निवेशक क 2 लाख रु की राशि 3 लाख रु से अधिक हो गयी होगी।

कैसा रहा आज का परफॉर्मेंस

कैसा रहा आज का परफॉर्मेंस

एनसीसी का शेयर आज बुधवार को 82.95 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की गिरावट साथ 82.15 रु पर खुला। कारोबार के दौरान ये 91.20 रु तक उछला। कारोबार के अंत में एनसीसी का शेयर 8.15 फीसदी या 9.83 फीसदी की तेजी के साथ 91.10 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 5,555.70 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 100 रु और निचला स्तर 15.90 रु रहा है।

क्या है एनसीसी का बिजनेस

क्या है एनसीसी का बिजनेस

एनसीसी एक कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी है। एनसीसी कंस्ट्रशन से जुड़ी कंपनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ब्रोकिंग फर्म ने एनसीसी के 110 रु का लक्ष्य रखा है। यानी ये शेयर 110 रु तक जा सकता है। इस समय एनसीसी का शेयर 91.10 रु पर है। इस लिहाज से कंपनी का शेयर करीब 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

इनकम और मुनाफा

इनकम और मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एनसीसी की कुल इनकम 2150.69 करोड़ रु रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2282.98 करोड़ रु रही थी। वहीं इसका मुनाफा भी समान तिमाहियों में 102.50 करोड़ रु से घट कर 77.88 करोड़ रु रह गया। यानी कंपनी की इनकम और मुनाफे दोनों में गिरावट आई। मगर फिर भी कंपनी के शेयर का शानदार प्रदर्शन जारी है।

कैसी रहा शेयर बाजार

कैसी रहा शेयर बाजार

आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। सेंसेक्स सुबह 52,104.17 के मुकाबले गिरावट के साथ 51,996.94 पर खुला। अंत में ये 400.34 अंकों या 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,703.83 पर बंद हुआ। निफ्टी 15,313.45 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह कमजोरी के साथ 15,279.90 पर खुल कर आखिर में 104.55 अंक या 0.68 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,208.90 पर बंद हुआ।

शेयरों से कमाई : 28 फीसदी तक मिलेगा मुनाफा, कहीं और नहीं मिलेगा इतना रिटर्नशेयरों से कमाई : 28 फीसदी तक मिलेगा मुनाफा, कहीं और नहीं मिलेगा इतना रिटर्न

English summary

NCC Share turns Rs 2 lakh into more than Rs 3 lakh in just 15 days

The stock of NCC (Nagarjuna Construction Company) has prospered over the last nearly 15 trading sessions. On January 29, the stock was at Rs 58.95, while today NCC stock closed at Rs 91.10.
Story first published: Wednesday, February 17, 2021, 19:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X