For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

National Girl Child Day : इस तरह बनाइए बेटी को लखपति, जानिए सबसे आसान तरीके

|

नयी दिल्ली। भारत में हर साल 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (राष्ट्रीय बालिका दिवस) मनाया जाता है। इस खास दिन की शुरुआत महिला और बाल विकास मंत्रालय ने की। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का उद्देश्य लैंगिक पक्षपात को खत्म करना और समाज में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान निकालने की आवश्यकता पर ध्यान देना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है। अगर आप इस दिन अपनी बेटी को स्पेशल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो उसके फ्यूचर को सिक्योर बनाना सबसे अधिक जरूरी है। यहां हम ऐसे ही कुछ खास योजनाओं और निवेश विकल्पों के बारे में बताएंगे जिनसे आपकी बेटी लखपति-करोड़पति बन सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

ये योजना बेटियों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए शुरू की गयी। इस योजना के तहत कोई भी अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकता है और उसमें निवेश शुरू कर सकता है। योजना की अवधि 15 साल है और हर साल आप अधिकतम 1.5 लाख रु का ही निवेश कर सकते हैं। निवेश किए गए पैसे पर ब्याज के साथ टैक्स बेनेफिट मिलता है।

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में करोड़पति बनाने वाला ऑप्शन है। आप हर महीने किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं। 15-20 साल में आपकी बेटी करोड़पति हो जाएगी। अगर स्कीम सालाना 12-15 फीसदी रिटर्न दे तो भी ये संभव है, जबकि 2020 में कई स्कीमों ने 70 फीसदी और कई ने 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

पीपीएफ बनाएगा गारंटीड लखपति

पीपीएफ बनाएगा गारंटीड लखपति

पीपीएफ कैलकुलेटर पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है। यदि इस ब्याज दर को पूरी अवधि (पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है) के लिए बरकरार माना जाए तो और आप 15 वर्षों तक हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करें तो 15 सालों बाद आपको कुल 40,68,209 रु मैच्योरिटी राशि मिलेगी। यदि ब्याज दर बढ़े या आप निवेश राशि बढ़ाएं तो ये रकम बढ़ भी सकती है।

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना एक स्कॉलरशिप स्कीम है। इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे वाली लड़कियों और उनकी माता को मिलता है। योजना का मकसद लड़कियों की स्थिति में सुधार करना, कम उम्र में शादी को और स्कूलों में लड़कियों की हिस्सेदारी बढ़ाना है। योजना के तहत बेटी के जन्म पर 500 रु मिलते हैं। स्कूल के दौरान 300 से 1000 रु तक की सालाना मदद दी जाती है।

लाडली लक्ष्मी योजना

लाडली लक्ष्मी योजना

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार की खास योजना है। इस योजना का उद्देश्य लड़की के जन्म, उसकी शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। लाडली लक्ष्मी योजना का सबसे बड़ा फायदा बेटी की शादी के लिए 1 लाख रु की मदद मिलना है। सरकार बेटी के परिवार को उसकी शादी के लिए 1 लाख रुपये देती है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

ये राजस्थान सरकार की योजना है। इसके तहत 50000 रु की मदद मिलती है। लड़की के जन्म पर 2500 रु मिलते हैं। फिर 1 वर्षीय का टीकाकरण पर 2500 रु, प्रथम कक्षा में 4000 रु, छठी कक्षा में एडमिशन पर 5000 रु, 10वीं कक्षा में प्रवेश पर 1,1000 रु और 12वीं कक्षा पास करने पर 25 हजार रु दिए जाते हैं।

बेटी की शिक्षा के लिए मिलेंगे 50 हजार रु, जानिए क्या है सरकारी योजनाबेटी की शिक्षा के लिए मिलेंगे 50 हजार रु, जानिए क्या है सरकारी योजना

English summary

National Girl Child Day Make your daughter a millionaire know the easiest ways

On the occasion of National Girl Child Day, the government conducts awareness programs under Beti Bachao, Beti Padhao scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X