For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोर्टल लांच : फ्लैट की केवल 25 हजार में कराए बुकिंग

|

नई दिल्ली। घर या फ्लैट खरीदने वाले आजकल डरे हुए हैं। इनका बिल्डरों पर से भरोसा उठ गया है। इसका सबसे बड़ा कारण बुकिंग के बाद तय समय पर कब्जा न मिलना है। देश में हजारो प्रोजेक्ट लटके हुए हैं। इन प्रोजेक्ट में बुकिंग कराने वालों को कई साल बीतने के बाद भी अभी तक फ्लैट नहीं मिल पाया है। हजारों लोग तो बैंक का लोन पूरा दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनको अपना फ्लैट नहीं मिला है। लेकिन इस समस्या को दूर करने की पहल अब बिल्डरों ने ही की है। बिल्डरों के संगठन नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने एक पोर्टल लांच किया है। ऐसा ही एक पोर्टल बाद में रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) भी लाने की तैयारी कर रहा है।

आवास एवं शहरी मामलों के सचिव ने पोर्टल किया लांच

आवास एवं शहरी मामलों के सचिव ने पोर्टल किया लांच

बीते मंगलवार को नारेडको की तरफ से तैयार किए गए इस ऑनलाइन पोर्टल की लांचिंग हुई। इसकी लांचिंग आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में प्रॉपर्टी का अमेजन जैसा बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल जितती ज्यादा पारदर्शिता के साथ काम करेगा, इसका भरोसा लोगों में उतना ही जयादा बढ़ेगा।

क्या है यह हाउसिंग फॉर आल पोर्टल

क्या है यह हाउसिंग फॉर आल पोर्टल

बिल्डरों के संगठन नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) की तरफ से लांच किए गए इस हाउिसंग फार ऑल पोर्टल में देश के रेरा पंजीकृत प्रोजेक्ट को ही स्थान दिया जाएगा। लोग इस पोर्टल के माध्यम से घर या फ्लैट बुक करा सकेंगे। अगर बाद में खरीददार फ्लैट नहीं लेना चाहता है तो उसे पूरा बुकिंग अमाउंट वापस करने का भी प्रावधान इस पोर्टल में दिया गया है। 

फिलहाल 1 माह तक यानी 13 फरवरी 2020 तक देशभर के बिल्डर इसमें अपने प्रोजेक्ट पंजीकृत करा सकेंगे। इसके बाद 14 फरवरी से देशभर के घर या फ्लैट के खरीदार इनकी बुकिंग करा सकेंगे। यहां पर शुरू के 15 दिन तक घर में खरीदार ऑफर को देख समझ सकेंगे। इसके बाद वह 1 मार्च से 31 मार्च, 2020 तक घरों की या फ्लैट की बुकिंग करा सकेंगे।

ये है पोर्टल का नाम। डिटेल जानने के लिए क्लिक कर सकते हैं-

https://housingforall.com/

केवल 25,000 रुपये देकर बुक हो जाएगा फ्लैट

केवल 25,000 रुपये देकर बुक हो जाएगा फ्लैट

नारेडको को उम्मीद है कि शुरू के 1 महीने में ही देशभर के करीब 1000 प्रोजेक्ट इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे। लोग पहले इन परियोजनाओं का पूरा विवरण पोर्टल पर जान सकेंगे। यहां तक इसमें फ्लैट की डिलिवरी तक का समय दिया जाएगा। यहां पर केवल 25,000 रुपये देकर लोग अपने लिए फ्लैट बुक करा सकेंगे। अगर बाद में किसी कारण से खरीदार घर नहीं खरीदना चाहता है तो वह बुकिंग कैंसिल कराके पूरा पैसा वापस ले सकता है।

LIC हाउसिंग फाइनेंस देगा ऐसा Home Loan, घट जाएगी आपकी EMILIC हाउसिंग फाइनेंस देगा ऐसा Home Loan, घट जाएगी आपकी EMI

English summary

NAREDCO launches Housing for All website for home and flat buyers

The facility for booking a house or flat will be available for 25000 rupees from the Housing for All portal of NAREDCO.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X