For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds : इन 15 स्कीमों ने पैसा किया डबल, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, जनवरी 13। म्यूचुअल फंड की ढेर स्कीमों ने निवेशकों का पैसा केवल 3 साल में ही डबल से ज्यादा तक कर दिया है। इन 3 साल में शेयर बाजार में तेजी का फायदा म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिला है। अगर 3 साल का रिटर्न देखा जाए तो 40 फीसदी के ऊपर तक चला गया है। यही कारण है कि टॉप की स्कीमों का ने निवेशकों का पैसा तो लगभग ट्रिपल तक कर दिया है। अगर आप ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

पहले जानिए म्यूचुअल फंड में क्या होती है सिप

म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में सिप कहा जाता है। यह एक निवेश का तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। लेकिन इसमें कई और खूबियां होती हैं। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कितने ही समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई फायदे सिप माध्यम से निवेश में मिलते हैं।

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमें

बीओआई एक्सा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 43.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,95,941 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 61.72 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 8,02,509 लाख रुपये बना दिया है।

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 40.20 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,75,550 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 58.24 7,71,139 लाख रुपये बना दिया है।

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 38.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,64,768 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 57.33 7,63,114 लाख रुपये बना दिया है।

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें
 

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 35.92 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,51,075 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 47.57 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,80,084 लाख रुपये बना दिया है।
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 33.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,37,357 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 55.55 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 7,47,458 लाख रुपये बना दिया है।
  • टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 32.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,33,940 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 50.96 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 7,08,203 लाख रुपये बना दिया है।
अब जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

अब जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • इंवेस्को इंडिया स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 32.01 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,30,029 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 48.36 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,86,592 लाख रुपये बना दिया है।
  • एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 31.28 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,26,231 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 44.96 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,58,925 लाख रुपये बना दिया है।
  • बड़ौदा मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 29.41 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,16,703 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 45.82 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,65,827 लाख रुपये बना दिया है।
जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 28.91 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,14,235 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 38.01 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,04,737 लाख रुपये बना दिया है।
  • एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 28.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,13,715 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 42.80 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,41,755 लाख रुपये बना दिया है।
  • कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 28.48 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,12,060 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 41.12 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,28,634 लाख रुपये बना दिया है।

SIP Calculator : जानिए 1000 रु महीना कैसे बनेगा 1 करोड़ रुपयेSIP Calculator : जानिए 1000 रु महीना कैसे बनेगा 1 करोड़ रुपये

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 27.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,08,494 41.07 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,28,205 लाख रुपये बना दिया है।
  • निप्पॉन इंडस्ट्री ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 26.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,03,531 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 40.47 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,23,587 लाख रुपये बना दिया है।
  • इंवेस्को इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 साल में औसतन हर साल 26.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 2,01,653 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तो उसको 38.75 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 6,10,417 लाख रुपये बना दिया है।

English summary

Names of top 15 mutual fund schemes that have more than double the investment

The best mid cap and small cap schemes of mutual funds have more than doubled investors' money in the last 3 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X