For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AC : किस्तों में खरीदने का मौका, 2000 रुपये से शुरुआत

|

नई दिल्ली, मई 16। अगर आप गर्मी से परेशान हैं, और एसी खरीदने का पूरा पैसा आपके पास नहीं है, तो परेशान न हों। एसी बनाने वाली कंपनियों ने किस्तों में इसे खरीदने का ऑफर दिया है। यह ऑफर 2000 रुपये महीने की किस्त से शुरू होते हैं। हालांकि अगर आप ज्यादा ही अच्छा एसी लेना चाहते हैं, तो इनकी किस्त उसी हिसाब से बढ़ जाएगी। अगर आप एसी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां पर ढेर सारी कंपनियों को एक नजर में जाना जा सकता है।

 

वोल्टास का 2 स्टार विंडो एसी

वोल्टास का 2 स्टार विंडो एसी

वोल्टास ने अपना 0.75 टन का 2 स्टार वाला विंडो एसी 16,990 रुपये में बाजार में उतारा है। यह ऐसी छोटी जगह को ठंडा करने के लिए अच्छा है। यह एसी कॉपर कंडेन्सर कॉइल के साथ आ रहा है। इसमें डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वोल्टास का यह एसी 1,888 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।

अमेजनबेसिक्स का 3 स्टार नॉन-इन्वर्टर स्प्लिट एसी
 

अमेजनबेसिक्स का 3 स्टार नॉन-इन्वर्टर स्प्लिट एसी

अमेजनबेसिक्स ने 1 टन के अपने 3 स्टार नॉन-इन्वर्टर स्प्लिट एसी को 22,999 रुपये में बाजार में उतारा है। यह स्पिलिट एसी एक छोटे साइज के कमरे को ठंडा रखने में सक्षम है। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी में पावर सेविंग मोड भी है। इस एसी में 100 फीसदी कॉपर कंडेन्सर का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी अपने एसी के कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। यह एसी 1,917 रुपये की 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। 

कैरियर का 3 स्टार विंडो एसी

कैरियर का 3 स्टार विंडो एसी

कैरियर ने 1.5 टन के अपने 3 स्टार विंडो एसी को 25,999 रुपये में बाजार में उतार है। यह विंडोज एसी 1.5 टन की क्षमता का है। कंपनी के अनुसार यह एसी मीडियम साइज के कमरे को आसानी से ठंडा रख सकता है। इसमें एनर्जी सेवर मोड, ड्राई मोड, टर्बो मोड, ऑटो फैन स्पीड, टेंपरेचर डिस्प्ले, ऑटो स्विंग मोड, ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस एसी के कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। कंपनी अपने इस एसी को 2,167 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमई पर भी दे रही है।

सैमसंग का 3 स्टार वाला इन्वर्टर स्प्लिट एसी

सैमसंग का 3 स्टार वाला इन्वर्टर स्प्लिट एसी

सैमसंग ने अपने 1.5 टन के 3 स्टार वाले इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 32,999 रुपये तय की है। इसमें वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर लगाया गया है। यह गर्मी के हिसाब से पावर एडजस्ट कर लेता है। 3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस एसी पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसमें कॉपर कंडेन्सर कॉइल का इस्तेमाल हुआ है। इस एसी को 2,749 रुपये महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

ये है बिना बिजली से चलने वाला एसी, जानें कीमत और फायदेये है बिना बिजली से चलने वाला एसी, जानें कीमत और फायदे

सान्यो का 3 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी

सान्यो का 3 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी

सान्यो ने 1.5 टन के अपने 3 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी को 29,490 रुपये में बाजार में उतारा है। यह मीडियम साइज के कमरे को आसानी से अच्छी तरह से ठंडा कर देता है। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी के कंप्रेसर पर कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है। इस एसी में 100 प्रतिशत कॉपर कंडेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह बेहतर कूलिंग देता है। कंपनी का दावा है कि यह एसी 52 डिग्री सेंटिग्रेट टेंपरेचर पर भी कमरे को ठंडा रख सकता है। सान्यो अपने इस एसी को 4,915 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर दे रही है।

English summary

Names of air conditioners available on EMIs up to Rs 2000

Many companies in the country are selling air conditioners on monthly installments.
Story first published: Sunday, May 16, 2021, 16:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X