For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds : ये हैं पैसा डुबाने वाली स्माल कैप स्कीमें, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, जून 26। शेयर बाजार में गिरावट का असर इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम पर भी पड़ता है। यही कारण है कि इस वक्त ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीमें निवेशकों को नुकसान करा रही हैं। लेकिन अगर स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों की बात की जाए तो यह नुकसान सबसे ज्यादा है। अगर टॉप 10 स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों की बात की जाए तो इन स्कीमों ने 1 साल में 16 फीसदी से लेकर 23 फीसदी तक का नुकसान करा दिया है।

Mutual Funds : ये हैं पैसा डुबाने वाली स्माल कैप स्कीमें

जानिए बैंचमार्क से कितना ज्यादा गिरावट

अगर स्माल कैप म्यूचअल फंड कैटेगरी का रिटर्न देखा जाए तो यह अभी भी 6.7 फीसदी का है। यानी इस कैटेगरी में अभी पॉजिटिव रिटर्न देने वाली स्कीमों की संख्या काफी है। ऐसे में अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम अपने बैंचमार्क से कम रिटर्न दे रही है, ऐसी स्कीमों से बच कर रहने की जरूरत है।
आइये जातने हैं कि किन स्काम कैप स्कीमों ने सबसे ज्यादा नुकसान कराया है। वहीं जरूरी है कि अपने निवेश की एक बार समीक्षा करें और सही कदम उठाएं।

ये हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें

ये हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • एचएसबीसी स्मॉल कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 23.77 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • आईटीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 18.44 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप इंडेक्स म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 18.29 फीसदी का नुकसान कराया है।
ये भी हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें
 

ये भी हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 17.29 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • आईडीएफसी इमर्जिंग बिजनेस म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 16.78 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • डीएसपी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 16.67 फीसदी का नुकसान कराया है।

करोड़पति : इस Mutual funds स्कीम ने बनाया अमीर, जानिए कितना किया निवेशकरोड़पति : इस Mutual funds स्कीम ने बनाया अमीर, जानिए कितना किया निवेश

ये भी हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें

ये भी हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 16.55 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 16.55 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • एचडीएफसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 16.12 फीसदी का नुकसान कराया है।
  • बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर बीते 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो इस स्कीम ने 16.00 फीसदी का नुकसान कराया है।

English summary

Name of top 10 small cap mutual fund schemes making the most losses

If seen in the last 1 year, the top 10 small cap mutual fund schemes have made losses of up to 23 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X