For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Nahar Polyfilms : पैसा कर दिया 4 गुना से ज्यादा, मिला 332 फीसदी मिला रिटर्न

|

नयी दिल्ली। अकसर छोटी कंपनियों के शेयर तेजी से ऊपर चढ़ जाते हैं। हालांकि छोटी कंपनियों के शेयरों में स्थिरता की संभावना ज्यादा रहती है, मगर ऐसे शेयर तेजी से पैसा डबल-ट्रिपल कर देते हैं। ऐसी ढेरों-ढेर छोटी कंपनियां हैं, जिन्होंने बीते 1 साल में निवेशकों को 250-300 फीसदी तक रिटर्न दिया और उनका पैसा कई गुना किया है। ऐसी ही कंपनी है नाहर पॉलीफिल्म्स। इस कंपनी के शेयर ने बीते 1 साल में 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। जानते हैं इस शेयर की डिटेल।

पैसा कर दिया 4 गुना

पैसा कर दिया 4 गुना

31 मार्च 2020 को नाहर पॉलीफिल्म्स का शेयर 26.05 रु पर था। आज दोपहर 2.30 बजे के करीब कंपनी का शेयर 112.50 रु पर है। यानी इस कंपनी के शेयर का रेट 4 गुना से अधिक हो चुका है। अगर किसी निवेशक के पास 1 साल पहले नाहर पॉलीफिल्म्स के 1 लाख रु के शेयर हों तो आज उनकी कुल वैल्यू 4 लाख रु से अधिक हो गयी होगी।

कितना मिला रिटर्न

कितना मिला रिटर्न

इस शेयर ने बीते एक साल में 331.86 फीसदी रिटर्न दिया है। 26.05 रु से 112.5 रु तक पहुंचने में शेयर से निवेशकों को 331.86 फीसदी रिटर्न मिला। इतना रिटर्न आपको कहीं और नहीं मिल सकता। कोई म्यूचुअल फंड स्कीम भी 1 साल में 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न नहीं दे पाती। एफडी या पोस्ट ऑफिस स्कीम से इतने रिटर्न की तुलना ही बेकार है।

कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

नाहर पॉलीफिल्म्स की मार्केट कैपिटल करीब 276 करोड़ रु है। इस लिहाज से एक बेहद छोटी कंपनी है। कंपनी को 11 नवंबर, 1988 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। पहले कंपनी कॉटन, सिंथेटिक और मिश्रित यार्न के निर्माण और निर्यात में लगी हुई थी। नाहर पॉलीफिल्म्स नाहर ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा है।

6 महीनों में कितना मुनाफा

6 महीनों में कितना मुनाफा

नाहर पॉलीफिल्म्स ने 6 महीनों में भी तगड़ा मुनाफा कराया है। 30 सितंबर को यह शेयर 64 रु पर था। अगर 112.5 रु के रेट पर देखें तो इसने निवेशकों को 75.8 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी 1 लाख रु पर सीधे-सीधे 75,800 रु का मुनाफा। 30 दिसंबर को यह शेयर 96.8 रु पर था। इस लिहाज से तीन महीनों में निवेशकों में 16.2 फीसदी रिटर्न मिला है।

बीते सप्ताह धमाल मचाने वाले शेयर

बीते सप्ताह धमाल मचाने वाले शेयर

कुछ ऐसे शेयर की हैं, जिन्होंने बीते हफ्ते में 91 फीसदी से अधिक मुनाफा कराया। सरस्वती कमर्शियल ने पिछले कारोबारी सप्ताह में निवेशकों पर जम कर पैसों की बारिश की। इसका शेयर सप्ताह के दौरान 955 रु से 1830.30 रु पर पहुंचा। निवेशकों को इस शेयर से 91.65 फीसदी का रिटर्न मिला। इसी तरह सिटी पल्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 8 रु से 13 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर ने 62.50 फीसदी का रिटर्न दिया। वरीमान ग्लोबल भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 40.30 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 16.75 रु से 23.50 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 40.30 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न मिला।

शेयरों ने मचाया धमाल : 5 दिन में 90 फीसदी तक रिटर्न, 2 लाख रु पर 1.80 लाख रु का मुनाफाशेयरों ने मचाया धमाल : 5 दिन में 90 फीसदी तक रिटर्न, 2 लाख रु पर 1.80 लाख रु का मुनाफा

English summary

Nahar Polyfilms Money made more than 4 times got 332 percent return

If an investor had Rs 1 lakh shares of Nahar Polyfilms 1 year ago, their total value would have crossed Rs 4 lakh today.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X