For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड : पहली बार पैसा लगाने वाले इन 5 बातों का रखें ध्यान, होगा फायदा

|

नयी दिल्ली। शेयर बाजार और पूँजी बाजार के जानकार लोगों के पास कम जानकारी होने की वजह से उन्हें सीधे शेयर मार्केट में निवेश के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह देते हैं। क्योंकि शेयर बाजार में जानकारी की कमी के चलते या किसी ब्रोकिंग फर्म की गलत सलाह के कारण आपको नुकसान हो सकता है। मगर म्यूचुअल फंड कंपनियाँ अपनी जबरदस्त रिसर्च और विशेषज्ञों की शानदार नॉलेज और अनुभव के आधार पर निवेशकों का पैसा शेयर बाजार में लगाती हैं, जिससे आपका पैसा अधिक सुरक्षित हो जाता है। वहीं म्यूचुअल फंड में निवेश से आप शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के जोखिम से भी बचे रहते हैं। पिछले कुछ सालों में भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश का रुझान भी काफी बढ़ा है, जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है। अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है और आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें आपको पहली बार पैसा लगाने से पहले ध्यान रखनी चाहिए। आइये हम आपको बताते हैं ऐसी ही जरूरी बातों के बारें में।

करें अच्छे से रिसर्च

करें अच्छे से रिसर्च

निवेश करने के लिए तैयार होने से पहले आपके लिए अच्छी तरह से जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपको बाद में पता चले कि आपने किसी गलत स्कीम में निवेश किया है तो आपको एग्जिट लोड यानी फंड में से निश्चित समय से निवेश निकालने पर चार्ज और कैपिटल गेन टैक्स चुकाना पड़ जायेगा। अपना निवेश लक्ष्य निर्धारित करें और फिर तय करें कि आपके लिए कौन सा म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा है। एक बार निवेश लक्ष्य निर्धारित करने के बाद आप यह देखें कि आप कितना जोखिम ले सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय लक्ष्य, निवेश अवधि और जोखिम प्रोफाइल पर विचार करना जरूरी है।

फंड के रिटर्न पर दें ध्यान

फंड के रिटर्न पर दें ध्यान

आपको किस म्यूचुअल फंड में निवेश करना है यह तय करते समय केवल स्टार रेटिंग न देखें। असल में इक्विटी म्यूचुअल फंड चुनने का यह अच्छा तरीका नहीं है। बल्कि आपको यह देखना चाहिए कि उस फंड ने पिछले पाँच सालों में कितना रिटर्न दिया है। आपको ऐसे फंड को चुनना चाहिए जिसने लगातार रिटर्न बेहतर दिया है। इसके अलावा जब आप युवा होते हैं, तो आप अधिक जोखिम उठा सकते हैं। युवा होते हुए आपकी जोखिम लेने की क्षमता अधिक होती है। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि अकसर लोग अपने निवेश की वैल्यू गिरते हुए नहीं देखना चाहते। खास कर अपनी निवेश पूँजी में तेज गिरावट से युवा निवेशक घबरा जाते हैं।

सीधे म्यूचुअल फंड में करें निवेश

सीधे म्यूचुअल फंड में करें निवेश

यह भी ध्यान रखें कि पहली बार म्यूचुअल फंड के निवेशकों को अच्छी तरह जानकारी हासिल करने के बाद सीधे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। निवेश करने के बाद समय-समय पर अपने निवेश को ट्रैक करें और जरूरत के मुताबिक कदम उठाएं। आपको जरूरत के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो को रिबैलेंस करने में घबराना नहीं चाहिए। एक खास बात जो हमेशा निवेशकों को कही जाती है लंबी अवधि के लिए निवेश करें। इससे अगर आपकी पूँजी किसी समय घटती भी है तो लंबे समय में वो कवर हो सकती है।

यह भी पढ़ें - तैयारी : एयरटेल बनाएगी 21 हजार करोड़ रुपये का फंड, जानें क्यों

English summary

Mutual Funds Keep these 5 things in mind for the first time you will benefit

You should determine your goal before invest in mutual fund. You also should know how much risk you can take.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X