For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds : आएगी एक और नई कैटेगरी, जानिए आपको कैसे मिलेगा बेनेफिट

|

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड में फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की शुरुआत को हरी झंडी दिखा दी है। इस कैटेगरी की स्कीमों में कम से कम 65 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा। नए मल्टी कैप फंड्स के उलट किसी भी मार्केट कैप (लार्ज, मिड या स्मॉल) में निवेश की लिमिट पर कोई पाबंदी नहीं होगी। यानी 65 फीसदी इक्विटी में निवेश किया जाने वाला पैसा कितनी भी कैपिटल वाले शेयरों में निवेश किया जा सकता है। 65 फीसदी पैसा इक्विटी में होगा तो निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। क्योंकि डेब्ट के मुकाबले इक्विटी स्कीम ज्यादा रिटर्न देती हैं। दूसरी बात म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में पैसा लगाने पर जोखिम कम रहता है, क्योंकि आपका एक्सपर्ट्स पूरी रिसर्च करने के बाद ही लगाते हैं।

 

मल्टी कैप फंड्स के लिए नया नियम

मल्टी कैप फंड्स के लिए नया नियम

सितंबर में सेबी ने मल्टी कैप फंड के नियम बदले थे। अब इसके बाद नयी कैटेगरी लाने का ऐलान किया गया है। मल्टी कैप फंड्स के नए नियमों के मुताबिक फंड हाउसों को इन स्कीमों का कम से कम 25-25 फीसदी लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करना होगा। कई फंड हाउसों ने मिड और स्मॉल कैप शेयरों में 25-25 फीसदी निवेश करने में जोखिम को लेकर चिंता जताई थी और एक फ्लेक्सी कैप कैटेगरी बनाने की मांग की थी, जिसे सेबी ने मान लिया और अब नई कैटेगरी का ऐलान हुआ है।

मौजूदा स्कीमों को कंवर्ट करने का भी ऑप्शन
 

मौजूदा स्कीमों को कंवर्ट करने का भी ऑप्शन

सेबी ने एक सर्कुलर में कहा है कि म्यूचुअल फंड्स के पास अपनी मौजूदा स्कीम को फ्लैक्सी कैप फंड में कंवर्ट करने का भी ऑप्शन होगा। मगर इसके लिए सेबी (म्यूचुअल फंड) विनियम, 1996 के विनियमन 18 (15ए) के तहत स्कीम की बुनियदी चीजों में जरूरी बदलाव करने होंगे। एक्सपर्ट कहते हैं कि यह उन निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा फैसला है जो मार्केट कैप रेंज में कंपनियों के स्वामित्व में ओनरशिप में फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं। निवेशक अब मार्केट कैप चुनने के लिए फंड मैनेजर की क्षमताओं और फैसलों पर अधिक निर्भर होंगे।

5 साल में 40 लाख रु

5 साल में 40 लाख रु

म्यूचुअल फंड निवेश के लिए शानदार ऑप्शन है। अगर आप हर महीने ठीक-ठाक राशि का निवेश कर सकते है तो केवल 5 सालों में 40 लाख रु का फंड तैयार कर सकेंगे। जानकार मानते हैं कि इसके लिए आपको हर महीने 51 हजार रु की एसआईपी राशि का निवेश करना होगा। इससे लगभग 9-10 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। हर महीने 51 हजार रु के निवेश से आप 10 फीसदी से अनुमानित औसन रिटर्न के आधार पर 5 साल में 40 लाख रु का फंड तैयार कर सकते हैं।

इस बात का रखें ध्यान

इस बात का रखें ध्यान

यहां ध्यान रखना जरूरी है कि ये एक अनुमानित कैल्कुलेशन है। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपको इतने बड़े फंड के लिए कितना निवेश करना है तो आप किसी निवेश सलाहकार से मदद ले सकते हैं। वह आपकी पर्सनल डिटेल और वित्तीय स्थिति के बारे जानकारी के बाद ज्यादा सटीक गणना कर सकता है।

जन औषधि केंद्र खोलकर करें तगड़ी कमाई, सरकार देगी 2.5 लाख रु की मददजन औषधि केंद्र खोलकर करें तगड़ी कमाई, सरकार देगी 2.5 लाख रु की मदद

English summary

Mutual funds flexi cap category will come know how you will get benefit

SEBI has given a green signal to the introduction of flexi cap category in mutual funds. In this category schemes, it will be necessary to invest at least 65 per cent of the money in equity.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X