For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : इस स्कीम ने सिर्फ 10 साल में बनाया करोड़पति, निवेशक मालामाल

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। म्यूचुअल फंड कंपाउंडिंग की शक्ति के कारण लंबे समय में बेहतर रिटर्न देते हैं। मगर इसके लिए शर्त ये है कि आपने अपनी जोखिम क्षमता और वित्तीय सलाहकार के सुझाव के आधार पर सही योजना में निवेश किया हो। जानकारों ने समय-समय पर सुझाव दिया है कि म्यूचुअल फंड से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए, लंबी अवधि के लिए निवेश रखने और विभिन्न मार्केट साइकिलों के माध्यम से देखने की जरूरत है। कई इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों ने 10 साल में शानदार रिटर्न दिया है। एम्फी की वेबसाइट के 13 सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, हम यहां 3 मिड-कैप फंडों की जानकारी देंगे, जिन्होंने 10 वर्षों में अपनी कैटेगरी में 21% से अधिक का हाई रिटर्न दिया है।

5 स्टार रेटिंग वाले Mutual Funds, पैसा रहेगा सेफ, रिटर्न भी शानदार5 स्टार रेटिंग वाले Mutual Funds, पैसा रहेगा सेफ, रिटर्न भी शानदार

बना दिया करोड़पति

बना दिया करोड़पति

म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर से पता चलता है कि अगर किसी ने 10 साल पहले इन तीन मिड-कैप फंडों में से किसी एक में 25,000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होती तो उसकी दौलत अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होती।

10,000 रुपये की मासिक एसआईपी

10,000 रुपये की मासिक एसआईपी

वहीं इन तीन फंड में से किसी भी फंड में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी बढ़ कर 40 लाख रुपये हो जाती, जबकि 15,000 रुपये प्रति माह के एसआईपी से आपकी संपत्ति 10 साल में बढ़ कर 61 लाख रुपये हो जाती।

इडलवाइस मिड कैप फंड

इडलवाइस मिड कैप फंड

इडलवाइस मिड कैप फंड के रेगुलर प्लान ने 10 साल में 21.44% का रिटर्न दिया है। इस फंड की मौजूदा एनएवी रेगुलर प्लान के तहत 54.96 रु और डायरेक्ट प्लान के तहत 61.6470 रु है। फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है, जिसने 10 साल में 19.81% का रिटर्न दिया है। इस मिडकैप फंड ने मिड कैप इक्विटी में 75.57%, लार्ज कैप में 15.28% और स्मॉल कैप में 11.15% निवेश किया है। सेबी के रिस्कोमीटर के अनुसार इस योजना में "बहुत अधिक" जोखिम है और इसे वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार द्वारा "5 स्टार" रेटिंग दी गयी है।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने रेगुलर प्लान के तहत 21.10% का रिटर्न दिया है। फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है। फंड का मौजूदा एनएवी रेगुलर प्लान के तहत 79.1640 रु और डायरेक्ट प्लान के तहत 88.7790 रु है। सेबी के रिस्कोमीटर के अनुसार इस योजना में "बहुत अधिक" जोखिम है और इसे वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार द्वारा "4 स्टार" रेटिंग दी गयी है।

एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड

एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड

एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड की रेगुलर स्कीम ने 10 साल में 21.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है। रेगुलर प्लान के तहत फंड की मौजूदा एनएवी 155.6194 रु और डायरेक्ट प्लान के तहत 170.1477 रु है। सेबी के रिस्कोमीटर के अनुसार मिड-कैप स्कीम में "वेरी हाई" रिस्क होगा और वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार द्वारा इसे "4 स्टार" रेटिंग दी गयी है। ध्यान रहे कि यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। इनमें से किसी भी फंड में निवेश करना आपका अपना फैसला होगा। हमने यहां एएमएफआई वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के आधार पर जानकारी दी है। वैसे भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई फंड भविष्य में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा।

English summary

Mutual Fund This scheme made millionaires in just 10 years investors got rich

The mutual fund calculator shows that if one had started a monthly SIP of Rs 25,000 in any of these three mid-cap funds 10 years ago, his wealth would have crossed Rs 1 crore by now.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X