For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : ऐसे करेंगे पेमेंट तो जल्दी बनेंगे करोड़पति, जानिए आसान तरीका

|

नयी दिल्ली। ये समय लखपति बन कर तसल्ली करने का नहीं, बल्कि करोड़पति बनने की दिशा में कदम बढ़ाने का है। करोड़पति बनने के लिए या तो आप एक तगड़ा बिजनेस करें या फिर प्लानिंग के साथ निवेश करें। ज्यादातर बिजनेस के लिए आपको पहले मोटी रकम चाहिए, मगर निवेश के लिए ऐसी कोई अड़चन नहीं है। आप छोटी सी रकम से शुरुआत करें और लगातार निवेश जारी रखें। कुछ ही सालों में आप करोड़पति बन सकते हैं। जल्दी करोड़पति बनने के लिए सबसे पहले बढ़िया ऑप्शन की तलाश करें, जिसमें जोखिम कम और रिटर्न तगड़ा हो। म्यूचुअल फंड इस लिहाज से एक दम परफेक्ट है।

प्लानिंग है जरूरी

प्लानिंग है जरूरी

म्यूचुअल फंड में ऐसे ही निवेश शुरू करने अक्लमंदी नहीं है। बल्कि आपको प्लानिंग करनी होगी। सबसे पहले आपके पास एक टार्गेट होना चाहिए। उस टार्गेट के हिसाब से एसआईपी शुरू करें। एसआईपी को म्यूचुअल फंड में निवेश का बढ़िया तरीका माना जाता है। यदि आपका इरादा 1 करोड़ रु का फंड तैयार करने का है तो हम आपको इसके लिए खास ट्रिक बताएंगे।

ऐसे करें एसआईपी की पेमेंट

ऐसे करें एसआईपी की पेमेंट

म्यूचुअल फंड निवेशकों को स्कीम की यूनिट एलॉट की जाती हैं। मगर सही समय पर पेमेंट करने के बाद कुछ निवेशकों को यूनिट नहीं मिलने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इस समस्या से बचने के लिए म्यूचुअल फंड निवेशकों को चेक के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म से पेमेंट करनी चाहिए। असल में चेक क्लियर होने में तीन दिन लग सकते हैं। इस बीच शेयर बाजार में तेजी आई तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा। मगर डिजिटल पेमेंट में आपके सामने ऐसी कोई अड़चन नहीं आएगी। हर तेजी का आपको फायदा मिलेगा और रिटर्न भी बढ़िया मिलेगा। नतीजे में आप जल्दी करोड़पति बन सकते हैं।

जानिए सेबी का अहम नियम

जानिए सेबी का अहम नियम

आपके लिए सेबी का अहम नियम जानना जरूरी है, जिसके तहत फंड हाउस को पूरा पैसा मिलने के बाद ही आपको यूनिट्स एलॉट होंगी। चेक से पेमेंट में देरी होती है और आपको यूनिट्स जल्दी नहीं मिलतीं और आपको नुकसान होता है। हालांकि एसआईपी में आपको ऐसा कोई नुकसान नहीं होगा। ये नुकसान उन्हें होगा, जो एक साथ मोटी रकम लगा रहे हैं।

ऐसे मिलती है म्यूचुअल फंड यूनिट

ऐसे मिलती है म्यूचुअल फंड यूनिट

म्यूचुअल फंड यूनिट के लिए दो बातों को ध्यान रखें। पहला कि आपको इक्विटी या डेब्ट स्कीम के लिए दोपहर को 3 बजे से पहले ऑर्डर दे देना चाहिए। वहीं लिक्विड फंड के लिए ये समय 1.30 बजे का है। दूसरी अहम चीज कि यूनिट्स मिलने से आपका पैसा फंड हाउस तक पहुंचना जरूरी है। अब डिजिटल पेमेंट में तो ये संभव है, मगर चेक से पेमेंट में संभव नहीं है।

बन जाइए करोड़पति

बन जाइए करोड़पति

एक अनुमान के अनुसार 20 साल की उम्र में निवेश शुरू करने वाले को हर महीने 900 रु एसपीआई के माध्यम से डाइवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करने होंगे। ये निवेश 40 साल तक लगातार जारी रखें। अगर आप इन सालों में औसतन हर साल 12.5 फीसदी का रिटर्न मिले 40 साल बाद आपकी कुल निवेश राशि 1.01 करोड़ रु हो जाएगी। यदि आपकी आयु ज्यादा है तो आपको उसी हिसाब से ज्यादा निवेश करना होगा।

Mutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएंगे अमीरMutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएंगे अमीर

English summary

Mutual Fund This is how you will become a millionaire soon know the easy way

Mutual fund investors should pay through digital platforms rather than checks. Actually it can take three days to clear the check.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 15:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X