For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : बच्चों के फ्यूचर की तैयारी के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्कीमें, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, जुलाई 27। बच्चों के लिए निवेश के कई ऑप्शन हैं। आप अपने बच्चे के लिए पीपीएफ या एफडी जैसे विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। पर इनमें आपको सीमित रिटर्न मिलेगा। इन डेब्ट ऑप्शनों के मुकाबले अब म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक बढ़िया रास्ता है। आप बच्चों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। बच्चों के लिए फ्यूचर की तैयारी करने के लिए 5 ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं, जो हर लक्ष्य में काम आएंगी। फिर भले ही आप चाहे उनकी शादी के लिए पैसे जोड़ें या फिर उच्च शिक्षा के लिए। जानते हैं इन पाचों स्कीमों की डिटेल।

Mutual Fund : सिर्फ 1.5 लाख रु हो गए 1 करोड़ रु से अधिक, ये है स्कीमMutual Fund : सिर्फ 1.5 लाख रु हो गए 1 करोड़ रु से अधिक, ये है स्कीम

एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रंस बेनेफिट फंड

एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रंस बेनेफिट फंड

एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रंस बेनेफिट फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है। इस फंड का 1 साल का रिटर्न 25.5 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 12.5 फीसदी रहा है। इतना रिटर्न आपको एफडी या पीपीएफ से नहीं मिलेगा। 4 स्टार रेटिंग होने के चलते ये फंड काफी सुरक्षित भी है। ये एक एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजना है, जो अपनी कैटेगरी में मिड साइज का फंड है।

यूटीआई सीसीएफ इंवेस्टमेंट प्लान

यूटीआई सीसीएफ इंवेस्टमेंट प्लान

यूटीआई सीसीएफ इंवेस्टमेंट प्लान का एक साल का रिटर्न 23.27 फीसदी रहा है, जबकि 6 महीनों में इस स्कीम ने निवेशकों को 8.22 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड का अधिकांश पैसा फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, सर्विसेज, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाता है। इस फंड के पास जो टॉप 3 शेयर हैं, उनमें इंफोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

एचडीएफसी चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड

एचडीएफसी चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड

एचडीएफसी चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है। इस फंड ने एक साल में निवेशकों को 43.5 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीनों का इसका रिटर्न 18.23 फीसदी रहा है। इस फंड का 67.10 प्रतिशत पैसा शेयरों और 19.07 प्रतिशत डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश हुआ है। एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड अपनी कैटेगरी में एक मिड साइज का फंड है, जिसकी एयूएम 4,667 करोड़ है।

एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड

एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड

एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड को वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 36.3 फीसदी के करीब रहा है। वहीं एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड ने 6 महीनों में 13.3 फीसदी के आस-पास रिटर्न दिया है। फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, सर्विसेज और केमिकल सेक्टर में फंड की अधिकतर इक्विटी होल्डिंग्स है। ये अपना 65 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश करता है।

एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड

एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड

एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 29.6 फीसदी के करीब रहा है। वहीं एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड ने 6 महीनों में 7.3 फीसदी के आस-पास रिटर्न दिया है। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड वे दिग्गज कंपनियां हैं, जिनमें एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड ने सबसे अधिक पैसा लगाया हुआ है। इक्विटी में जिन सेक्टरों में ये अधिकतर निवेश करता है उनमें फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा शामिल है। यहां बताई गई पांचों स्कीमों से आप अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं।

English summary

Mutual Fund These 5 schemes are best for preparing for the future of children know name

HDFC Children's Gift Fund has been rated 4 Star by Value Research. The fund has given investors close to 43.5 per cent returns in one year, while its 6-month returns have been 18.23 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X