For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : निफ्टी के मुकाबले कम नुकसान में रहे ये 5 फंड

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण शेयर बाजार में हुई बिकवाली ने ऐस कहर बरपाया, जिससे कोई भी इक्विटी म्यूचुअल फंड नहीं बचा। पिछले एक महीने में निफ्टी जहां 28 फीसदी गिर गया, वहीं कई म्यूचुअल फंड योजनाएं और भी तेजी से लुढ़कीं। हालांकि कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं जिनमें अन्य योजनाओं के मुकाबले कम गिरावट देखी गयी। यानी इन योजनाओं में निवेशक फिलहाल कम नुकसान में हैं। हालांकि निवेशकों को इस बात से दिलासा नहीं मिलेगा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली योजनाओं तक में उनका पैसा डूबा। मगर जानकार कहते हैं मौजूदा स्थिति से निवेशकों को भविष्य के लिए अपने इक्विटी प्रोडक्ट का चयन करने के लिए अच्छा सबक मिलेगा। यहां हम आपको बता रहे हैं उन 5 योजनाओं के बारे में जिनमें निफ्टी के मुकाबले कम गिरावट आई है। इन योजनाओं की खास बात यह है कि इनका फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में एक्सपोजर कम है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड

इस फंड की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 571 करोड़ रुपये है। इसकी एनएवी (नेट एसेट वैल्यू) में 20.14 फीसदी की गिरावट आई है। फंड का पैसा सिर्फ 21 शेयरों में लगाया गया है, जिसमें टॉप 10 शेयरों में 63.5 फीसदी का निवेश किया गया है। फरवरी समाप्ति पर फंड की पोर्टफोलियो में 24.5 फीसदी कैश होल्डिंग है, जबकि वित्तीय शेयरों में सिर्फ 5 फीसदी पूंजी का निवेश किया गया है।

एक्सिस मिडकैप फंड
इस फंड की एयूएम 5193 करोड़ रुपये है। इसकी एनएवी में 20.71 फीसदी की गिरावट आयी है। मजबूत इन्फ्लो के कारण 18 फीसदी की कैश होल्डिंग के अलावा वित्तीय और निजी बैंकों में कम निवेश के कारण एक्सिस मिडकैप फंड पर कम असर पड़ा। इस फंड के मैनेजरों ने 50-60 शेयरों में निवेश के जरिये पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइ रखा है।

यूटीआई एमएनसी फंड

यूटीआई एमएनसी फंड

2137 करोड़ रुपये की एयूएम वाले इस फंड की एनएवी 20.99 फीसदी घटी है। फंड मैनेजरों ने एफएमसीजी में अधिक निवेश किया हुआ है। जो शेयर इस फंड के पोर्टफोलियो में हैं उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ब्रिटानिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स, ग्लैक्सो कंज्यूमर हेल्थकेयर और पीएंडजी हाइजीन शामिल हैं। एफएमसीजी शेयरों में फंड ने 39 फीसदी पूंजी निवेश की हुई है।

एक्सिस मल्टीकैप फंड
एक्सिस मल्टीकैप फंड क एयूएम 5852 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी एनएवी में 21.33 फीसदी की गिरावट आई है। इस फंड का पोर्टफोलियो 30 लार्ज-कैप शेयरों का है। फंड के पास 17 फीसदी कैश होल्डिंग के अलावा रिटेल और एफएमसीजी में अधिक निवेश है। फंड ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और बाटा में पैसा लगा रखा है, जिससे ये काफी हद तक बचा रहा।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ मैन्युफैक्चरिंग इक्विटी फंड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ मैन्युफैक्चरिंग इक्विटी फंड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ मैन्युफैक्चरिंग इक्विटी फंड की एयूएम 490 करोड़ रुपये की है, जबकि इसकी एनएवी में 21.38 फीसदी की गिरावट आई है। इस फंड को भी एफएमसीजी में निवेश करने और वित्तीय तथा बैंक शेयरों में निवेश न करने ने बचा लिया। आईटीसी, जीएसके कंज्यूमर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, यूनाइटेड ब्रुअरीज और यूनाइटेड स्पिरिट्स जैसे शेयरों ने फंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

कोरोना ने LIC को दिया 2 लाख करोड़ रु का झटका, जानिए किसका पैसा डूबाकोरोना ने LIC को दिया 2 लाख करोड़ रु का झटका, जानिए किसका पैसा डूबा

English summary

Mutual Fund These 5 funds were less in loss than Nifty

A sell-out in the stock market due to coronavirus wreaked havoc, leaving no equity mutual fund. Where the Nifty fell 28 per cent in the last one month.
Story first published: Tuesday, March 24, 2020, 14:33 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X