For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : करोड़पति बनने में मदद कर रहे ये 5 फंड, चेक करें लिस्ट

|

Best Mutual Funds : ऐसा कौन होगा जो अमीर नहीं बनना चाहेगा। मगर अमीर बनने के लिए मेहनत की जरूरत पड़ती है। आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, तब ही जाकर आप अमीर बन सकते हैं। मगर क्या खाली आप मेहनत से अमीर बन सकते हैं? शायद नहीं, बल्कि आपके पास प्लानिंग भी जरूर होनी चाहिए। आप सिर्फ प्लानिंग से तो करोड़पति बन सकते हैं। मगर सिर्फ मेहनत से नहीं। जी हां म्यूचुअल फंड एक ऐसा ही ऑप्शन है, जो लोगों को अच्छी प्लानिंग के साथ करोड़पति बनने का मौका देता है।

 
Mutual Fund : करोड़पति बनने में मदद कर रहे ये 5 फंड

इंवेस्टमेंट से कमाई
अगर आप प्लानिंग के साथ बढ़िया जगह इंवेस्टमेंट करें तो आप बढ़िया पैसा बना सकते हैं। इंवेस्टमेंट से होता यह है कि आपको निवेश राशि पर रिटर्न मिलता है। फिर उस रिटर्न राशि पर भी तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। यानी पैसे से पैसा बनेगा। यहां हम आपको म्यूचुअल फंड की ऐसी ही 5 योजनाओं की जानकारी देंगे, जो आपको करोड़पति बना सकती हैं।

 

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप डायरेक्ट ग्रोथ
निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप डायरेक्ट ग्रोथ पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न वाला फंड रहा है। ये फंड निवेशकों को बीते एक साल में 14 फीसदी से अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहा है। मगर ध्यान रहे कि यह एक बहुत अधिक जोखिम वाला फंड है।

Mutual Fund : करोड़पति बनने में मदद कर रहे ये 5 फंड

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप ग्रोथ
निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप ग्रोथ ने भी निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है। ये फंड एक साल में निवेशकों को करीब साढ़े 13 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है। पर यह आप जहन में रखें कि यह भी एक काफी अधिक जोखिम वाला फंड है।

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप डायरेक्ट ग्रोथ
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप डायरेक्ट ग्रोथ भी निवेशकों को एक साल में मालामाल करने वाला फंड रहा है। इस फंड में जिन लोगों ने निवेश किया है, वो एक साल में करीब 13 फीसदी रिटर्न हासिल करने में कामयाब रहे। यह भी एक काफी अधिक जोखिम वाला फंड है।

Mutual Fund : करोड़पति बनने में मदद कर रहे ये 5 फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ग्रोथ
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ग्रोथ भी बढ़िया कमाई करा चुका है। इस फंड के जरिए भी निवेशक बढ़िया कमाई करने में कामयाब रहे। ये फंड निवेशकों को एक साल में 12 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न देने में कामयाब रहा। यह भी अधिक जोखिम वाला फंड है।

क्वांट एक्टिव डायरेक्ट ग्रोथ
क्वांट एक्टिव डायरेक्ट ग्रोथ भी एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस फंड के जरिए निवेशकों को पिछले एक साल में करीब सवा 11 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है। इस फंड में भी काफी जोखिम है।

ऐसे बनें करोड़पति
म्यूचुअल फंड में एक रूल है जिसे 15X15X15 कहा जाता है। यहां नंबर '15' का प्रयोग इस नियम में तीन बार किया गया है। इनमें ग्रोथ रेट, अवधि और बचत की मासिक राशि शामिल हैं। यह मानते हुए कि आपको 15 वर्षों (180 महीने) में 15 फीसदी वार्षिक रिटर्न प्राप्त होगा, आपको 1 करोड़ रुपये के फंड पर पहुंचने के लिए हर महीने 15000 रुपये निवेश करने की जरूरत होगी। यानी 15 साल, हर महीने 15000 रु और 15 फीसदी का सालाना रिटर्न आपको करोड़पति बनाएगा। अगर आपका फंड कम रिटर्न दे तो आप 20 साल में या उससे पहले भी करोड़पति बन सकते हैं। मगर आम तौर पर औसतन इक्विटी स्कीम इतना रिटर्न दे ही देती है।

Gold ETF या Gold Mutual Fund, कहां होगा ज्यादा फायदा, चेक करेंGold ETF या Gold Mutual Fund, कहां होगा ज्यादा फायदा, चेक करें

English summary

Mutual Fund These 5 funds are helping to become a millionaire check list

Nippon India Multi Cap Direct Growth has been a fund with very good returns to its investors over the last one year. This fund has managed to give investors more than 14 per cent returns in the last one year.
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 14:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?