For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शन

|
2023 के लिए बेस्ट 5 स्टार रेटिंग वाली Mutual Fund स्कीमें

Best Mutual Fund Schemes for 2023 : साल 2022 खत्म होने जा रहा है इस साल म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिलाया। 2022 में शेयर बाजार तेजी दर्ज की गयी, जिससे म्यूचुअल फंडों को भी फायदा मिला। इस साल सेंसेक्स ने 63,000 अंकों के नए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2023 भी कुछ ऐसा ही रह सकता है। इसलिए हम यहां आपके लिए कुछ 5 स्टार रेटेड इक्विटी म्यूचुअल फंड की जानकारी लाएं, जिन पर निवेशक 2023 में निवेश करने के लिए विचार कर सकते हैं।

Mutual Fund : ये हैं बेस्ट 3 लार्ज कैप स्कीम, निवेश करने वालों को मिला तगड़ा रिटर्नMutual Fund : ये हैं बेस्ट 3 लार्ज कैप स्कीम, निवेश करने वालों को मिला तगड़ा रिटर्न

क्वांट स्मॉल कैप फंड

क्वांट स्मॉल कैप फंड

यह एक ऐसा स्मॉल कैप फंड है जिसे अधिकांश एनालिस्ट्स और फाइनेंस पोर्टलों से अच्छी रेटिंग मिली है। इसे वैल्यू रिसर्च, ग्रो और मॉर्निंगस्टार से भी 5 स्टार रेटिंग मिली है। क्रिसिल ने भी इसकी रैंकिंग नंबर 1 रखी है। अपने साथी फंड्स की तुलना में इस फंड ने बहुत बेहतर रिटर्न दिया है। तीन साल का वार्षिक रिटर्न 55 फीसदी है, जो शानदार है। फंड की टॉप होल्डिंग्स में आईटीसी, अंबुजा सीमेंट्स, आईआरबी इंफ्रा, हिमाचल फ्यूचरिस्टिक जैसे नाम शामिल हैं। एसआईपी शुरू करने के इच्छुक निवेशक हर महीने 5000 रुपये की छोटी रकम से इसमें शुरुआत कर सकते हैं। एकमुश्त निवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश 5000 रुपये है। पर यह एक हाई जोखिम वाला फंड है और आपको सावधान रहने की भी जरूरत है।

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड

यह क्वांट स्मॉल कैप फंड के उलट एक लार्जकैप फंड है। केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड लार्जकैप शेयरों में पैसा लगाता है, जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। फंड को वैल्यू रिसर्च, ईटी मनी एंड ग्रो ने 5-स्टार रेटिंग दी है। फंड के पोर्टफोलियो में बेहद अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक हैं, जिनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं। फंड ने 3 साल का रिटर्न वार्षिक आधार पर लगभग 19% दिया है, जबकि 5 साल का रिटर्न 16% या उसके आसपास है। फंड की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) लगभग 8,500 करोड़ रुपये है, जो कि इसके कुछ अन्य साथी फंड्स की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है।

एक्सिस मिडकैप फंड

एक्सिस मिडकैप फंड

ऊपर बताए गये दोनों में से एक स्मॉलकैप और लार्जकैप फंड हैं। वहीं एक्सिस मिडकैप फंड, जैसा कि नाम से पता चलता है, काफी हद तक एक मिडकैप फंड है। मॉर्निंगस्टार और वैल्यू रिसर्च द्वारा फंड को 5-स्टार रेटिंग दी गई है। इसका लगभग 92% पैसा इक्विटी में निवेश किया जाता है। कंपनी की टॉप होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक, चोलामंडलम और ट्रेंट शामिल हैं। फंड में न्यूनतम 100 रुपये की राशि के साथ एक एसआईपी शुरू की जा सकती है, जबकि निवेश की जाने वाली न्यूनतम एकमुश्त राशि 500 रुपये है। फंड ने 22 फीसदी का 3 साल का वार्षिक रिटर्न दिया है। लंबी अवधि के लिए निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए, यह एक अच्छा निवेश ऑप्शन है।

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड

2023 में निवेश करने के लिए बेस्ट ईएलएसएस या टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो जानकारों के अनुसार इस लिस्ट में कई नाम हैं। इनमें एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड, मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड, इंवेसको इंडिया टैक्स प्लान फंड, डीएसपी टैक्स सेवर फंड और क्वांट टैक्स प्लान (नया एडिशन) शामिल हैं।

English summary

Mutual Fund SIP to be started in 2023 these are the best options with 5 star rating

Canara Robeco Bluechip Equity Fund invests in largecap stocks, which have the potential to give healthy returns over the long term. The fund is rated 5-Star by Value Research, ET Money & Groww.
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 16:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X