For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : 3 महीनों में कर दिया मालामाल, FD से 4 गुना तक मुनाफा कराने वाली स्कीमें

|

नयी दिल्ली। "म्यूचुल फंड सही है" का विज्ञापन आपने कई बार टीवी या अन्य किसी जगह देखा होगा। मगर क्या म्यूचुअल फंड वाकई सही है? अधिकतर जानकार और एक्सपर्ट इस सवाल का जवाब हां में देते हैं। पहली बात है बेहतर रिटर्न। ढेर सारे म्यूचुअल फंड की कई स्कीमें हैं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इनमें निवेशकों को एफडी जैसे सीमित रिटर्न देने वाले ऑप्शन की तुलना में कई गुना तक रिटर्न मिला है। दूसरी बात है पैसे की सुरक्षा। आप जो पैसा म्यूचुअल फंड में लगाते हैं उस पैसे को फंड मैनेजर पूरी रिसर्च के आधार पर अन्य ऑप्शनों में निवेश करते हैं। आपके लिए इतनी रिसर्च खुद करना मुश्किल होगा। इस बीच कुछ ऐसी स्कीमें हैं, जिन्होंने पिछले तीन महीनों में एफडी से 4 गुना तक रिटर्न दिया है। जानते हैं बेस्ट 5 म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में।

यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड

यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड

यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड ने पिछले तीन महीनों में 20.4 फीसदी का रिटर्न दिया है। एफडी से इतना रिटर्न हासिल करने में आपको कम से कम 3 साल तक का समय लग सकता है। पिछले 1 साल में देखें तो यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड से निवेशकों को 32.12 फीसदी का रिटर्न मिला है। फंड का 6 महीनों का रिटर्न 34.43 फीसदी रहा है।

मिरे एसेट मिडकैप फंड

मिरे एसेट मिडकैप फंड

मिरे एसेट मिडकैप फंड ने भी तीन महीनों में 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस फंड का पिछले तीन महीनों में रिटर्न रहा है 24.04 फीसदी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिरे एसेट मिडकैप फंड से निवेशकों को पिछले 6 महीनों में 39.67 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इसी तरह इस फंड का 1 साल का रिटर्न रहा है 35.97 फीसदी। एफडी के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस की स्कीमों के मुकाबले भी यहां अच्छी कमाई हुई है।

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले तीन महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने तीन महीनों में निवेशकों को 21.09 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है। वहीं इसका 6 महीनों का रिटर्न 38.57 फीसदी और 1 साल का रिटर्न 28.83 फीसदी रहा है।

कोटक स्मॉल कैप फंड

कोटक स्मॉल कैप फंड

कोटक स्मॉल कैप फंड का तीन महीनों का रिटर्न भी काफी शानदार रहा है। फंड ने तीन महीनों में निवेशकों को 25.85 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं कोटक स्मॉल कैप फंड का पिछले 6 महीनों का रिटर्न 46.53 फीसदी और 1 साल का रिटर्न 40.29 फीसदी रहा है। फंड का 6 महीनो का रिटर्न काफी तगड़ा है।

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने पिछले तीन महीनों में 27.25 फीसदी रिटर्न दिया है। इस समय एफडी की ब्याज दरें काफी कम हैं। आपको बड़े बैंकों में 6-6.5 फीसदी का ही रिटर्न मिल सकता है। इस लिहाज से 27.25 फीसदी का मुनाफा एफडी से करीब 4 गुना है। इसी तरह एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने पिछले 6 महीनों में 43.03 फीसदी और 1 साल में 43.92 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो एसआईपी इसका सबसे अच्छा तरीका है।

Mutual Fund : चाहिए तगड़ा मुनाफा तो न करें ये गलतियां, पैसों की तरफ से हो जाएंगे टेंशन फ्रीMutual Fund : चाहिए तगड़ा मुनाफा तो न करें ये गलतियां, पैसों की तरफ से हो जाएंगे टेंशन फ्री

English summary

Mutual Fund Schemes that make rich in 3 months gave 4 times profit than FD

The UTI Transportation and Logistics Fund has given a return of 20.4% in the last three months. It may take you at least 3 years to get such a return from FD.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X