For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SIP : जानिए कहां-कहां मिला 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, पैसा हो गया लाखों में

|

नई दिल्ली, 14 जून। म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) का होता है। अगर किसी ने टॉप की म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी माध्मय से निवेश किया होगा तो उनको 100 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न मिला है। म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीमें हैं, जिन्होंने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न 1 साल में दिया है। वहीं 1 साल में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने वाली तो कई म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं। यहां पर हम आपको उन्हीं म्यूचुअल फंड स्कीम की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने आपका पैसा तेजी से बढ़ाया है। यहां पर हर म्यूचुअल फंड में अगर एकमुश्त निवेश होगा, तो उसकी वैल्यू अब क्या होगी, यह बताया जा रहा है। वहीं अगर आपने सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब क्या होगी यह भी बताया जा रहा है। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड की सबसे अच्छी स्कीमों के बारे में यहां बताया जा रहा है।

क्या होती है सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान

म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (सिप) लगभग वही होता है, जैसा बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी होता है। यहां पर म्यूचुअल फंड की तय स्कीम में हार माह एक तय राशि का निवेश एक तय तारीख पर किया जाता है। बैंक से तय तारीख को यह पैसा अपने आप भी म्यूचुअल फंड स्कीम में चला जाता है। यह म्यूचुअल फंड में निवेश का एक लोकप्रिय तरीका है, सुरक्षित निवेश का तरीका माना जाता है।

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 128.33 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,28,326 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 123.15 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,81,685 रुपये होगी।

आइये जानते हैं सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (सिप) माध्यम से निवेश करने वालों को और कहां कहां मिला सबसे ज्यादा फायदा।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 118.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,18,729 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 121.05 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,80,742 रुपये होगी।

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 112.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,12,238 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 104.11 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,73,050 रुपये होगी।

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 88.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,88,840 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 90.31 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,66,638 रुपये होगी।

एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 97.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,97,135 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 90.07 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,66,526 रुपये होगी।

Mutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंडMutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंड

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति स्कीम

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति स्कीम

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 80.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,80,692 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 89.59 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,66,300 रुपये होगी।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 88.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,88,850 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 86.86 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,65,015 रुपये होगी।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 85.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,85,574 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 81.68 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,62,557 रुपये होगी।

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 68.40 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,68,401 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 65.37 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,54,664 रुपये होगी।

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 65.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,65,819 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 64.89 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,54,427 रुपये होगी।

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 65.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,65,812 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 61.63 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,52,819 रुपये होगी।

English summary

Mutual fund schemes giving more than 100 percent return through SIP

Names of about a dozen mutual fund schemes giving more than 60 percent returns through SIP.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X