For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : HDFC को पछाड़ एसबीआई बना देश का नं 1 फंड हाउस

|

नयी दिल्ली। एसबीआई म्यूचुअल फंड एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को पछाड़ कर देश का नम्बर एक और सबसे बड़े फंड हाउस बन गया है। जनवरी-मार्च के लिए एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने तिमाही औसत एयूएम (एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट) आंकड़े जारी किए हैं, जिनके अनुसार अब एसबीआई म्यूचुअल फंड देश का नंबर एक और सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हाउस बन गया है। एयूएम का मतलब है निवेशकों की पूंजी, जो उन्होंने फंड हाउस की स्कीमों में निवेश की हुई है। एसबीआई एमएफ ने इस तरक्की का श्रेय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की तरफ से निवेश या एसबीआई बैंक की शाखाओं के जरिये की गई बिक्री के बजाय अपने स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों के नेटवर्क को दिया है।

म्यूचुअल फंड उद्योग की बढ़ी एयूएम

म्यूचुअल फंड उद्योग की बढ़ी एयूएम

बता दें कि जनवरी-मार्च के दौरान म्यूचुअल फंड हाउस की एयूएम 24.48 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 27.02 लाख करोड़ रुपये हो गयी। हालांकि अगर कोई कोरोनावायरस के कारण बाजार में आई गिरावट को भी देखे तो यह आंकड़ा (मार्च समाप्ति पर एयूएम) कम होने की संभावना है। मार्च में बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स 27 फीसदी गिरा। एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार एसबीआई म्यूचुअल फंड की एयूएम मार्च तिमाही समाप्ति पर 3.73 लाख करोड़ रुपये की रही, जो पिछले साल मार्च समाप्ति पर 2.83 लाख करोड़ रुपये थी।

ईटीएफ का खास योगदान नहीं

ईटीएफ का खास योगदान नहीं

डीपी सिंह, कार्यकारी निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने दावा किया कि एसबीआई द्वारा संचालित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवश, जो ईपीएफओ से आता है, के कारण फंड हाउस की एयूएम नहीं बढ़ी। उनके मुताबिक हमारी औसत एयूएम बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में 89,000 करोड़ से अधिक बढ़ी है। इसमें सिर्फ 7,000-8,000 करोड़ रुपये की एयूएम ईटीएफ श्रेणी की है।

एचडीएफसी से अधिक बढ़ी एसबीआई की एयूएम

एचडीएफसी से अधिक बढ़ी एसबीआई की एयूएम

एसबीआई म्यूचुअल फंड की एयूएम में साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में 32 फीसदी की शानदान बढ़ोतरी हुई है। जबकि इस दौरान एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की एयूएम 8 फीसदी ही बढ़ी है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की एयूएम 3.42 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 3.69 लाख करोड़ रुपये की हो गयी। आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड की एयूएम के 3.2 लाख करोड़ रुपये से 9.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। लेकिन अब पिछले वर्ष दूसरे स्थान के मुकाबले ये तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कैसा रहा बाकी म्यूचुअल फंड हाउसों का हाल

कैसा रहा बाकी म्यूचुअल फंड हाउसों का हाल

अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों, जिन्होंने एयूएम के मामले में तेज बढ़ोतरी दर्ज की, में आईडीएफसी म्यूचुअल फंड शामिल है। इसकी एयूएम 49.8 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके अलावा मिरे एसेट म्यूचुअल फंड की एयूएम में भी 78.6 फीसदी की वृद्धि हुई। इसकी एयूएम 43,000 करोड़ रुपये की हो गयी है।

Mutual Fund : हर महीने 6000 रु से बन सकता है 13.5 करोड़ रु, जानिये कैसेMutual Fund : हर महीने 6000 रु से बन सकता है 13.5 करोड़ रु, जानिये कैसे

English summary

Mutual Fund SBI defeats HDFC as India No 1 fund house

AMFI has released quarterly average AUM figures for January-March, according to which SBI Mutual Fund has now become the number one and largest mutual fund house in the country.
Story first published: Saturday, April 4, 2020, 18:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X