For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : 4 लाख रु पर मिला 2 लाख रु का मुनाफा, आप भी कमाएं

|

नयी दिल्ली। म्यूचुअल फंड से पैसा बनाना बहुत आसान है। एक तो इसमें आपको रोज-रोज शेयर बााजार की तरह नजर नहीं रखनी पड़ती। दूसरे आपको मोटा मुनाफा कमाने के लिए एक साथ बड़ी रकम की जरूरत नहीं है। बल्कि आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके कुछ सालों में तगड़ा फंड बना सकते हैं। कुछ फंड ऐसे भी होते हैं, जो एक साल में 50 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। हम यहां आपको ऐसे ही फंड की जानकारी देंगे, जिसने निवेशकों को 1 साल में 50 फीसदी रिटर्न दिया है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 50 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी जिस किसी निवेशक ने इस फंड में 4 लाख रु का निवेश किया होगा, उसे 1 साल में 2 लाख रु का मुनाफा हुआ होगा। ऐसे निवेशक की कुल निवेश राशि 6 लाख रु हो गयी होगी। इस फंड में आगे बेहतर रिटर्न देने की क्षमता है।

5 साल में पैसा डबल
 

5 साल में पैसा डबल

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड ने पिछले 5 सालों में करीब 100 फीसदी मुनाफा कराया है। यानी 5 सालों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। अगर आप 5 साल पहले आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड में 5 लाख रु का निवेश करते तो आपकी निवेश राशि 5 लाख रु के प्रोफिट के साथ 10 लाख रु हो गयी होती।

10 साल में पैसा 3.6 गुना

10 साल में पैसा 3.6 गुना

पिछले 10 साल में आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड ने निवेशकों का पैसा 3.6 गुना तक बढ़ा दिया। आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड का रिटर्न पिछले 10 सालों में 675 फीसदी रहा है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड में एक साथ 1 लाख रु लगाए होते तो अब तक उसकी ये रकम 3.6 लाख रु हो गयी होती। बता दें कि ये एक इक्विटी फंड है। इक्विटी फंड में डेब्ट फंड की तुलना में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता होती है।

दिग्गज शेयर हैं फंड के पास

दिग्गज शेयर हैं फंड के पास

इक्विटी फंड शेयरों में निवेश करते हैं, जिससे अधिक रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है। किसी फंड के पास बढ़िया शेयर हों तो उस फंड को वैसे भी अच्छा माना जाता है। बात आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड की करें तो इसके पास डीएलएफ, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्‍टील, लार्सन एंड टुब्रो, डॉ रेड्डीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे बढ़िया शेयर हैं।

कैसे करें निवेश

कैसे करें निवेश

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फोक्स्ड इक्विटी फंड को 24 अक्टूबर 2005 को लॉन्च किया गया था। यह एक लार्जकैप फंड है। यानी ये अधिकतर पैसा लार्ज कैप वाली कंपनियों में करता है। इससे इसमें जोखिम की संभावना कम है। इस फंड में आप न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का कर सकते है। वहीं न्यूनतम एसआईपी की लिमिट भी 1000 रुपये की ही है। ध्यान रहे कि इक्विटी फंड में जोखिम भी होता है।

SBI Mutual Fund लाया जोरदार कमाई का मौका, बैठे-बैठे अमेरिकी कंपनियों में करें निवेशSBI Mutual Fund लाया जोरदार कमाई का मौका, बैठे-बैठे अमेरिकी कंपनियों में करें निवेश

English summary

Mutual Fund Get Rs 2 Lakh Profit at Rs 4 Lakh You can Also Earn

In the last 10 years, Aditya Birla Sun Life Focused Equity Fund raised investor money by 3.6 times. The returns of Aditya Birla Sun Life Focused Equity Fund have been 675% in the last 10 years.
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 17:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X