For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : 3 साल में बना 6.34 लाख रु का फंड, डेली इतने निवेश से बनाया मालामाल

|

Best Mutual Fund Scheme : कोविड के बाद की शेयर बाजार में जो तेजी आई है, उसमें कुछ ऐसे शेयर सामने निकल कर आए हैं, जिन्होंने कम समय में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले कुछ महीनों में भी अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर उभर कर सामने आए हैं। इससे कई इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने भी बहुत शानदार रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक फंड है केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड। ये एक ऐसा म्यूचुअल फंड रहा है जिसका पिछले तीन वर्षों में सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) 38 फीसदी रहा है। वहीं इस अवधि में यानी 3 सालों में इसकी कैटेगरी का रिटर्न करीब 30 फीसदी रहा है।

Mutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेल<br>Mutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेल

Mutual Fund : 3 साल में बना 6.34 लाख रु का फंड

मिली है 5 स्टार रेटिंग
इस इक्विटी म्यूचुअल फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है। केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 8 प्रतिशत के एक बड़े अंतर से अपनी कैटेगरी को पछाड़ते हुए तगड़ा रिटर्न दिया है।

एक साल में मुनाफा
जितना रिटर्न ये फंड लगातार देता रहा है उस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस इक्विटी म्यूचुअल फंड में 10,000 रु (मासिक) की एसआईपी शुरू की हुई होती तो उसका निवेश आज के समय में लगभग 1.27 लाख रु हो गया होता। वहीं इस अवधि में उसका कुल निवेश 10 हजार रु मासिक के हिसाब से 1.20 लाख रु रहा था।

Mutual Fund : 3 साल में बना 6.34 लाख रु का फंड

2 साल में फायदा
अगर निवेशक ने इस फंड में दो साल पहले 10,000 रु की मासिक एसआईपी शुरू की हुई होती तो कुल निवेश होता 2.40 लाख रु। मगर उसकी निवेश राशि रिटर्न राशि सहित हो गयी होती 3.18 लाख रु।

3 साल में फायदा
इसी तरह अगर निवेशक ने तीन साल पहले केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड में 10,000 रु की मासिक एसआईपी शुरू की हुई होती तो उसकी कुल निवेश राशि रिटर्न सहित होती 6.34 लाख रु। मगर इसका कुल निवेश सिर्फ 3.60 लाख रु होता। यानी 3.60 लाख रु पर 2.84 लाख रु का फायदा।

Mutual Fund : 3 साल में बना 6.34 लाख रु का फंड

इक्विटी में है भारी एक्सपोजर
ये एक स्मॉल कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जिसका मतलब है कि यह फंड अपना अधिकतम पैसा स्मॉल कैप इक्विटी फंड में निवेश करता है। इस फंड ने किया भी ऐसा ही है। इसने अपने कुल निवेश का लगभग 94.43 प्रतिशत घरेलू इक्विटी बाजार में निवेश किया है। इसमें से 56.28 प्रतिशत निवेश स्मॉल कैप शेयरों में है, जबकि मिड-कैप और लार्ज-कैप शेयरों में क्रमश: 16.98 फीसदी और 3.55 फीसदी का निवेश है।

इन शेयरों में है सर्वाधिक निवेश
इस इक्विटी म्यूचुअल फंड के स्टॉक पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो इसने सर्वाधिक निवेश जिन शेयरों में किया है, उनमें सिटी यूनियन बैंक, शेफ़लर इंडिया, सेरा सेनेटरीवेयर, इंडियन होटल्स कंपनी, सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इसी तरह के और भी फंड हैं, जिन्होंने निवेशकों को 3, 5 और 10 साल या इससे अधिक अवधि में अच्छा खासा रिटर्न दिया है। इस बीच कुछ जानकार निवेशकों को डेब्ट म्यूचुअल फंड पर भी गौर करने को कह रहे हैं। क्योंकि उन्हें बढ़ती ब्याज दरों के मद्देनजर ये एसेट क्लास बहुत आकर्षक लग रही है। अभी ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि आरबीआई रेपो रेट में और बढ़ोतरी कर सकता है।

English summary

Mutual Fund Fund of Rs 6 point 34 lakh created in 3 years daily made rich with so much investment

According to the returns that this fund has been giving consistently, if an investor had started a SIP of Rs 10,000 (monthly) in this equity mutual fund a year ago, then his investment would have become about Rs 1.27 lakh in today's time.
Story first published: Saturday, October 22, 2022, 18:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?