For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : रोज इतने रु से 3 साल में जमा हो गए 6.31 लाख रु, ये है स्कीम

|

नई दिल्ली, जून 20। मुद्रास्फीति दर को मात देने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे पसंदीदा निवेश ऑप्शनों में से एक है। इक्विटी फंड लंबी अवधि में बहुत अधिक रिटर्न दे सकते हैं। लेकिन कुछ स्कीमों से निवेशकों को शॉर्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ऐसी ही एक स्कीम है केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान। ये एक ऐसा म्यूचुअल फंड प्लान है, जिसमें निवेशकों को फरवरी 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से चौंका देने वाला रिटर्न मिला है। आगे जानिए पूरी डिटेल।

Dynamic Bond Fund : SIP के लिए शानदार, दिया बेहतरीन रिटर्नDynamic Bond Fund : SIP के लिए शानदार, दिया बेहतरीन रिटर्न

बन गए 6.31 लाख रु

बन गए 6.31 लाख रु

पिछले 3 वर्षों में इस म्यूचुअल फंड योजना ने 32 प्रतिशत से अधिक का वार्षिक रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के आधार पर मासिक 10,000 रु की एसआईपी से कुल 6.31 लाख रु का फंड तैयार हो गया। मासिक 10000 रु की एसआईपी का मतलब है डेली 333 रु जमा करना। यानी इस स्कीम ने डेली के 333 रु जमा करने पर 3 साल में 6.31 लाख रु का फंड बना दिया।

कितना दिया रिटर्न

कितना दिया रिटर्न

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को हुई थी और इस प्लान ने अपनी स्थापना के बाद से 28.65 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न और 131.4 प्रतिशत एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस म्यूचुअल फंड योजना ने अपने निवेशकों को 20.25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 2 वर्षों में इसने लगभग 59.50 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न और 155 प्रतिशत से अधिक का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया।

3 सालों का रिटर्न

3 सालों का रिटर्न

इसी तरह केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान पिछले 3 वर्षों में अपने निवेशकों को 32 प्रतिशत से अधिक वार्षिक रिटर्न दे चुका है। वहीं इस अवधि मे फंड ने लगभग 130.70 प्रतिशत एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रु मासिक एसआईपी शुरू की होगी, तो उसकी कुल निवेश राशि आज बढ़ कर 6.31 लाख रु हो गयी होती।

1 और 2 साल में फंड

1 और 2 साल में फंड

अगर एक निवेशक ने एक साल पहले केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान में 10,000 रु मासिक एसआईपी शुरू की होती, तो उसकी निवेश राशि 10,000 रु मासिक से आज बढ़ कर 1.19 लाख रु हो जाती। अगर किसी म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेशक ने 2 साल पहले इस योजना में हर महीने 10,000 रु की एसआईपी शुरू की होती, तो उसकी निवेश राशि आज बढ़ कर 3.37 रु लाख हो गयी होती।

और भी हैं फंड

और भी हैं फंड

एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ, आईडीबीआई स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ, एक्सिस स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल-कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ, इसी श्रेणी में कुछ अन्य म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पर ध्यान रहे कि बाजार जोखिम इक्विटी फंड को प्रभावित करने वाला प्राथमिक जोखिम है। बाजार जोखिम विभिन्न कारणों से सिक्योरिटीज के मूल्य में नुकसान करा सकता है, जो पूरे शेयर बाजार को प्रभावित करता है। इसलिए बाजार जोखिम को व्यवस्थित जोखिम के रूप में भी जाना जाता है, यानी वह जोखिम जिसे दूर नहीं किया जा सकता है।

English summary

Mutual Fund fund of Rs 6 point 31 lakh ready in 3 years this is scheme

This mutual fund scheme has given an annual return of more than 32 per cent in the last 3 years. Based on this return, a monthly SIP of Rs 10,000 has created a total corpus of Rs 6.31 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X