For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : डेली 333 रु को बना दिया 9.39 करोड़ रु, निवेशकों की कर दी मौज

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। निवेश के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें शेयर बाजार, पीपीएफ, एफडी और म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं। म्यूचुअल फंड अब काफी लोकप्रिय हो गए हैं। लोग जम कर इनमें पैसा लगा रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड कितने तरह के होते हैं? नहीं तो हम बताते हैं। बुनियादी पर तो दो ही तरह के म्यूचुअल फंड होते हैं। इक्विटी फंड और डेब्ट फंड। इन दोनों तरह के फंड्स की कई कैटेगरियां होती हैं। इक्विटी सेगमेंट में एक कैटेगरी है टैक्स सेविंग्स ऑप्शन इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम या ईएलएसएस। यहां हम आपको एक ऐसे ईएलएसएस फंड की जानकारी देंगे, जो लोगों को करीब 9 करोड़ रु से अधिक पैसा जमा कराने में मददगार रहा है।

Mutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेलMutual Fund : सिर्फ 2 साल में पैसा करीब ढाई गुना, जानिए स्कीम की डिटेल

ऐसे मिलता है टैक्स बेनेफिट

ऐसे मिलता है टैक्स बेनेफिट

जैसा कि हमने बताया कि ईएलएसएस एक तरह का इक्विटी फंड ही है। पर यह इकलौता ऐसा म्यूचुअल फंड भी है, जो आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट दिलाता है। ये आपको साल में 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट दिलाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईएलएसएस फंड काफी डायवर्सिफाई होते हैं। यानी ये लार्ज, मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों सहित अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में पैसा लगाते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

फाइनेंशियल एक्सपर्ट की बात करें तो अन्य ऑप्शनों की तरह ईएलएसएस फंड में भी लंबे समय तक निवेश बरकरार रखने और लगातार निवेश करने की सलाह देते हैं। उनके मुताबिक ये फंड लॉन्ग टर्म तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। ईएलएसएस फंड से आप सालाना 46,800 रुपये टैक्स के रूप में बचा सकते हैं। 1.5 लाख रु की राशि पर टैक्स डिडक्शन से आपको इतना लाभ होगा।

बना दिया मालामाल

बना दिया मालामाल

यहां हमने एक खास फंड की बात की है। ये है एचडीएफसी टैक्ससेवर फंड। इसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इस फंड ने अपनी शुरुआत के बाद से 26 साल पूरे कर लिए हैं। इसके निवेशक 1-2 नहीं बल्कि 9 करोड़ रु से अधिक के मालिक बन गए हैं।

कितना दिया रिटर्न

कितना दिया रिटर्न

एचडीएफसी टैक्स सेवर फंड को की शुरुआत 31 मार्च 1996 को हुई थी। एचडीएफसी टैक्ससेवर फंड रेगुलर प्लान-ग्रोथ ऑप्शन को 26 पुराना हो गया है। बात करें 31 मार्च 2022 तक की तो इस फंड ने 21.27 फीसदी का सालाना एसआईपी रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखा जाए तो फंड की शुरुआत के बाद से जिस किसी निवेशक ने एचडीएफसी टैक्ससेवर में हर महीने 10,000 रु (डेली 333 रु) का मासिक निवेश किया, तो उसकी निवेश राशि तो हुई 31.20 लाख रु, जबकि रिटर्न के साथ कुल राशि हो गयी (31 मार्च 2022 तक ही) 9.39 करोड़ रु।

कहां कहां है निवेश

कहां कहां है निवेश

एचडीएफसी टैक्स सेवर फंड का निवेश कई सेक्टरों में है। इनमें फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, एनर्जी, हेल्थकेयर से लेकर टेक्नोलॉजी सेक्टर तक शामिल है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल लिमिटेड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स हैं। घरेलू इक्विटी में, फंड का 95.52% निवेश है। इसमें से 84.71% लार्ज-कैप कंपनियों, 7.56% मिड-कैप स्टॉक और 3.25% स्मॉल-कैप स्टॉक हैं।

English summary

Mutual Fund Daily Rs 333 made Rs 9 point 39 crore investors have fun

Talking about financial experts, like other options, ELSS funds also recommend to stay invested for a long time and invest continuously.
Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X