For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : डेली 333 रु बन गये 6 लाख रु, इतना लगा समय

|

नई दिल्ली, अगस्त 10। अगर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने की बात करें तो इक्विटी फंड बेस्ट माने जाते हैं। मगर इनमें हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी जाती है। इनके पास लंबी अवधि में पैसा बनाने की क्षमता होती है। ये इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियों में अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 65 प्रतिशत निवेश करते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड कैपिटल जनरेट करने का एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन हैं। शेयर बाजार की अनिश्चित अस्थिरता को देखते हुए, लंबी अवधि के निवेशकों को बाजार से बेहतर रिटर्न पाने के लिए कम से कम पांच साल के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना चाहिए। हालांकि, आपको इक्विटी फंड में निवेश करते समय जोखिम, समय सीमा और अपने लक्ष्य के बारे में जागरूक रहना होगा। यहां हम आपको एक ऐसी स्कीम की जानकारी देंगे, जो 3 साल में बहुत कम निवेश से एक बड़ा फंड बनवा चुका है।

 

Mutual Fund : 7 तरह की होती है SIP, जानिए कौन सी आपको बनाएगी जल्दी अमीरMutual Fund : 7 तरह की होती है SIP, जानिए कौन सी आपको बनाएगी जल्दी अमीर

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान

इस फंड को दिसंबर 2013 में लॉन्च किया गया था। फंड को वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार रेटिंग मिली है। 30 जून, 2022 तक पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 5168.64 करोड़ रु थी और 2 अगस्त, 2022 तक, फंड का एनएवी 48.28 रु की थी। फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.45% है। ये इसकी कैटेगरी के अन्य फंडों की तुलना में कम है।

कितना दिया रिटर्न
 

कितना दिया रिटर्न

शुरुआत के बाद से, पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड डायरेक्ट-प्लान ने सालाना औसतन 19.91 प्रतिशत और पिछले वर्ष के दौरान 10.96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। फंड में तीन साल पहले शुरू की गयी 10,000 रु (डेली के 333 रु) की मासिक एसआईपी अब बढ़कर लगभग 6.24 लाख रु हो गया होगी, जो पिछले तीन वर्षों में फंड के 41.76 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर है।

5 साल में 12 लाख रु

5 साल में 12 लाख रु

10,000 रु की मासिक एसआईपी यदि 5 साल पहले शुरू की गयी हो तो निवेश राशि बढ़ कर 12.21 लाख रु हो गया होगी। ये पिछले 5 वर्षों में फंड के 19.92 प्रतिशत सालाना रिटर्न के आधार पर है। पिछले सात वर्षों में फंड के 16.42 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर 10,000 रु की मासिक एसआईपी अब बढ़ कर 19.29 लाख रु हो गयी होगी।

ये है फंड का पोर्टफोलियो

ये है फंड का पोर्टफोलियो

फंड ने फाइनेंशियल, पूंजीगत सामान, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और मैटेरियल्स उद्योगों में मुख्य पर निवेश किया हुआ है। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, एबीबी लिमिटेड, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और वरुण बेवरेजेज लिमिटेड फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में शामिल हैं। फंड घरेलू इक्विटी में अपनी संपत्ति का 91.44% निवेश करता है, जिसमें से 11.02% लार्ज-कैप, 61.64% मिड-कैप और 19.28% स्मॉल-कैप में है।

एक और है दमदार फंड

एक और है दमदार फंड

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड भी एक दमदार फंड है। क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का रिटर्न पिछले एक साल में 21.95 फीसदी रहा है। शुरुआत के बाद से, इसने सालाना औसतन 16.50% रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में फंड के 38.00 प्रतिशत सालाना रिटर्न के चलते इसकी 10,000 रु की मासिक एसआईपी अब बढ़ कर लगभग 6.78 लाख रु हो गयी होगी। 5 साल पहले शुरू की गयी 10,000 रु का मासिक एसआईपी अब बढ़ कर 12.73 लाख रु से अधिक हो गयी होगी।

English summary

Mutual Fund Daily Rs 333 became Rs 6 lakh so much time

If the monthly SIP of Rs 10,000 was started 5 years back, the investment amount would have increased to Rs 12.21 lakh. This is based on the 19.92% annualized return of the fund over the last 5 years.
Story first published: Wednesday, August 10, 2022, 18:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X