Mutual Fund : डेली 333 रु के बन गए 21.7 लाख रु का फंड, ये है स्कीम
नई दिल्ली, जुलाई 02। व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) लंबी अवधि के इक्विटी निवेश ऑप्शनों में से एक है। ये निवेशकों को बाजार के जोखिम को कम करने में मदद करती है। म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेशक को बाजार की अस्थिरता के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं रहती। ऐसा इसलिए क्योंकि यह निवेश की अवधि के दौरान इक्विटी बाजार द्वारा दिया गया औसत रिटर्न देता है। यूटीआई वैल्यू अपॉर्चुनिटीज फंड - रेगुलर प्लान इसका एक बेहतर उदाहरण है। अगर इस म्यूचुअल फंड स्कीम में किसी एसआईपी निवेशक ने 10 साल के लिए लगातार हर महीने 10,000 रु (रोज के 333 रु) का निवेश किया होता, तो उसकी कुल राशि आज 21.66 लाख रु हो जाती।
Mutual Fund : बढ़ती महंगाई में क्या हो रणनीति, जानिए और फायदा उठाइए

कितना रहा रिटर्न
पिछले दो वर्षों में यूटीआई वैल्यू अपॉर्चुनिटीज फंड - रेगुलर प्लान ने एसआईपी निवेशकों को 25.50 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका एब्सॉल्यूट रिटर्न 57.60 प्रतिशत रहा है। पिछले तीन वर्षों में इस योजना ने एसआईपी निवेशकों को लगभग 13.50 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न और 46 प्रतिशत से अधिक एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन साल में सालाना कैटेगरी रिटर्न करीब 11.85 फीसदी रहा है।

चेक करें 5 साल का रिटर्न
पिछले पांच वर्षों में इस म्यूचुअल फंड योजना ने हर साल लगभग 11.25 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं इसी कैटेगरी में स्कीमों का रिटर्न सालाना आधार पर लगभग 8.65 प्रतिशत रहा है। इसी तरह पिछले 10 वर्षों में, यूटीआई वैल्यू अपॉर्चुनिटीज फंड - रेगुलर प्लान ने अपने एसआईपी निवेशकों को 12.20 प्रतिशत सालाना फायदा कराया है। इसका एब्सॉल्यूट रिटर्न इस अवधि में 215 प्रतिशत से अधिक रहा है।

कितने समय में कितना पैसा बनता
अगर किसी म्यूचुअल फंड निवेशक ने तीन साल पहले यूटीआई वैल्यू अपॉर्चुनिटीज फंड - रेगुलर प्लान में हर महीने 10,000 रु की एसआईपी शुरू की होती, तो उसकी कुल निवेश राशि रिटर्न सहित आज बढ़ कर 4.46 लाख रु हो जाती। पांच साल में ये फंड 8.12 लाख रु और सात साल में 10,000 रु की मासिक से कुल फंड 12.65 लाख रु हो जाता।

10 साल में मालामाल
अगर किसी निवेशक ने दस साल पहले इस योजना में हर महीने 10,000 रु जमा करने शुरू किए होते तो उसकी कुल निवेश राशि आज बढ़ कर 21.66 लाख रु हो जाती। यूटीआई वैल्यू अपॉर्चुनिटीज फंड - रेगुलर प्लान ने भारतीय इक्विटी में लगभग 98.43 फीसदी निवेश किया है। इसमें से 52.23 फीसदी एक्सपोजर लार्ज-कैप शेयरों में है। फंड का मिड-कैप एक्सपोजर 14.34 फीसदी और स्मॉल-कैप में 12.22 फीसदी है।

इन शेयरों में है निवेश
इस म्यूचुअल फंड ने कई बैंकिंग शेयरों में निवेश किया है। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक या एसबीआई और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इंफोसिस, बजाज ऑटो, आईटीसी, भारती एयरटेल और सिप्ला कुछ अन्य प्रमुख स्टॉक हैं जिनमें इस म्यूचुअल फंड ने पैसा लगा रखा है। बताते चलें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड - ग्रोथ, टेम्पलटन इंडिया वैल्यू फंड - ग्रोथ, आईडीएफसी स्टर्लिंग वैल्यू फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ, निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड - ग्रोथ इसके कुछ पीयर फंड (समान फंड) हैं जिन्होंने अपने एसआईपी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।