For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : निवेश के लिए 3 शानदार स्कीम, कर देंगी मालामाल

|

नयी दिल्ली। म्यूचुअल फंड नए जमाने के लिहाज से निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एक्सपर्ट और सलाहकार एसपीआई (Systematic Investment Plan) का रूट चुनने की सलाह देते हैं। साथ ही म्यूचुअल फंड में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह भी दी जाती है। यहां लंबी अवधि का मतलब कम से कम 3-5 साल है। देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजारों में उथल-पुथल के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा बरकरार है। एसआईपी के जरिए किए जाने वाले निवेश में भी कोई कमी नहीं आई है। एसआईपी के जरिए बहुत स्थिर निवेश देखने को मिला है। यहां हम आपको कुछ एसाआईपी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो 2-3 साल के निवेश के नजरिए से बेहतरीन दांव हो सकते हैं।

 

मिरेई एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

मिरेई एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

इस फंड को क्रिसिल ने 5-स्टार रेटिंग दी है। अपने साथी फंड्स की तुलना में इसका रिटर्न बेहतर रहा है, जो फंड की अच्छी रेटिंग के कारणों में से एक है। हालांकि फंड का शॉर्ट टर्म रिटर्न बाजारों के अनुरूप बहुत अच्छा नहीं रहा। इसका एक साल का रिटर्न -8.45 फीसदी रहा है, जबकि 5 साल का सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी रहा है, जो इसे निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन बनाता है। इस फंड में आप एसआईपी के रूप में 1,000 रुपये की छोटी राशि के साथ निवेश कर सकते हैं। मिरेई एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड के पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं। 1-2 साल के लिए निवेश के लिहाज से ये फंड काफी बेहतर है।

एलआईसी एमएफ लार्ज एंड मिडकैप फंड - ग्रोथ
 

एलआईसी एमएफ लार्ज एंड मिडकैप फंड - ग्रोथ

यह एक और फंड है जिसे क्रिसिल से 5-स्टार रेटिंग मिली है। जैसा कि नाम से पता चलता है, एलआईसी एमएफ लार्ज एंड मिडकैप फंड लार्ज कैप और मिडकैप दोनों कैटेगरी के शेयरों में निवेश करता है। शुरू में 5,000 रुपये की राशि निवेश करने के बाद आप हर महीने इस फंड में 1,000 रुपये का निवेश करना जारी रख सकते हैं। फंड के पोर्टफोलियो में जो टॉप 4 शेयर हैं उनमें एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एवेन्यू सुपरमार्केट्स और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। ये फंड 3-5 वर्षों की अवधि में अधिक रिटर्न पाने वाले निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड - ग्रोथ

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड - ग्रोथ

यह एक और फंड है जो 3-5 साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है। हालांकि ऊपर बताए गए दो फंड्स की तरह इसे 5-स्टार रेटिंग नहीं मिली है। मगर क्रिसिल ने 4-स्टार रेटिंग दी है। मगर वैल्यू रिसर्च ने फंड को 5-स्टार रेटिंग के काबिल समझा है। फंड में 1,000 रुपये के मासिक एसआईपी के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज में 5 साल का रिटर्न सालाना आधार पर 8.75 फीसदी रहा है, जो कई एफडी और छोटी बचत योजनाओं के मुकाबले काफी बेहतर है। इस स्कीम के पास भी एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इप्का लैब्स जैसे मजबूत शेयर हैं। ये फंड 5 साल के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Mutual Fund : 10 साल में बुरा रहा हाल, हाथ न आया मनचाहा रिटर्नMutual Fund : 10 साल में बुरा रहा हाल, हाथ न आया मनचाहा रिटर्न

English summary

Mutual Fund 3 great schemes for investment, will make you rich

The portfolio of Mirei Asset Emerging Bluechip Fund comprises stakes such as HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank and Axis Bank. This fund is much better in terms of investment for 1-2 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X