For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 बेस्ट कैटेगरी, पैसा रहेगा सुरक्षित और मिलेगा तगड़ा मुनाफा

|

नयी दिल्ली। महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। अब महंगाई दर 7 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसे देखते हुए निवेशकों, खास कर वरिष्ठ नागरिकों, को उन ऑप्शन में पैसा लगाने के बारे में सोचना चाहिए, जहां से ज्यादा लाभ मिल सके। बजाय केवल सुरक्षित साधनों के ऐसी जगह पैसा लगाना बेहतर है जहां से मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर को हरा सके। असल में यदि आप 5-6 फीसदी रिटर्न वाली जगह में निवेश करें तो आप नुकसान में रहेंगे। क्योंकि महंगाई दर 7 फीसदी से ज्यादा है। वे वरिष्ठ नागरिक जो एफडी या पोस्ट ऑफिस स्कीमों के अलावा दूसरे ऑप्शन तलाश रहे हैं उनके लिए म्यूचुअल फंड बेस्ट जगह है। मगर म्यूचुअल फंड में ढेर सारी कैटेगरी और स्कीमें होती हैं। यहां हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 उचित म्यूचुअल फंड कैटेगरी के बारे में बताएंगे, जहां उन्हें निवेश के मामले में सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।

मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड

मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड

ऐसे फंड, हाल ही में जिनके नियमों में सुधार किए गए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। इन फंड्स में सबसे अच्छी बात ये है कि इनके मैनेजेर आसानी से लार्ज कैप शेयरों से पैसा निकाल कर स्मॉल या मिड कैप शेयरों में लगा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर मैनेजर स्मॉल या मिड कैप शेयरों में निवेश कर सकते हैं। इन फंड्स में सभी कैप रेंज के शेयरों में निवेश किया जा सकता है। इससे घाटे की संभावना कम हो जाती है। कोरोना काल में मल्टी-कैप फंड्स ने अच्छा रिटर्न दिया है।

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड

इन फंड्स में बहुत अधिक अस्थिर समय पर अस्थिरता नहीं देखी जाती। ये बहुत सुरक्षित होते हैं। इनमें आने वाला ज्यादातर पैसा लार्ज कैप यानी ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में निवेश किया जाता है। लार्ज कैप कंपनियों बहुत अधिक सुरक्षित होती हैं। क्योंकि इनका साइज बहुत बड़ा होता है। लार्ज कैप कंपनियों में इस समय कुछ नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस हैं।

डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड

डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड

ये फंड संकटग्रस्त समय में भी सुरक्षित आश्रय के रूप में काम करते हैं। इन स्कीमों में बाजार में अस्थिर समय में भी एक साल का रिटर्न 9 प्रतिशत रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन फंड्स का 40-60 फीसदी पैसा इक्विटी बाजार में लगाया जाता है। बाकी पैसा डेब्ट या आर्बिट्रेज प्रोडक्ट्स में निवेश किया जाता है।

बढ़िया रिटर्न देने वाली मल्टी-कैप स्कीमें

बढ़िया रिटर्न देने वाली मल्टी-कैप स्कीमें

केनरा रोबेको इक्विटी डायवर्सिफाइड को क्रिसिल ने 5-स्टार रेटिंग दी है। सालाना आधार पर इस फंड ने पिछले 5 सालों में 9.61 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है। 7 साल का इसका रिटर्न 12.51 प्रतिशत रहा है। इस फंड में आप 5,000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आप हर महीने 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

यहां से कमाइए मुनाफा

यहां से कमाइए मुनाफा

पीजीआईएम इंडिया डायवर्सिफाइड फंड भी क्रिसिल से 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुका है। फंड ने पिछले करीब एक साल में 13 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका 5 साल का सालाना रिटर्न 9.13 फीसदी रहा है। मध्यम से लंबी अवधि में इस फंड ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने पीजीआईएम इंडिया डाइवर्सिफाइड फंड को 4-स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि इक्विटी फंड जोखिम भरे होते हैं। इसलिए इनमें केवल जोखिम लेने की क्षमता रखने वाले लोगों को ही निवेश करना चाहिए।

1 लाख रु के सीधे बन गए 75 लाख रु और वो भी एक साल में, जानिए कैसे1 लाख रु के सीधे बन गए 75 लाख रु और वो भी एक साल में, जानिए कैसे

English summary

Mutual Fund 3 best categories for senior citizens money will remain safe and strong profits

Here we will tell about 3 appropriate mutual fund categories for senior citizens, where they can get good returns along with security in terms of investment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X