For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Multibagger Stock : इस स्टॉक ने अपने निवेशकों दिया तगड़ा रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 35 लाख

|
बरसा पैसा : इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को बनाया करोड़पति

Rajnish Wellness Ltd के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर में आज यानी 23 जनवरी 2023 सोमवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है और इसका शेयर करीब 19 रूपये का हो गया है। पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयर में लगभग 40 प्रतिशत की तेजी आई है और यह शेयर 13.58 रूपये से बढ़कर लगभग 19 प्रति शेयर हो गई है, इस कंपनी का मार्केट कैप 1,452 करोड़ रूपये है, तो आइए जानते है इसके बारे में।

 

Housewife के लिए 3 शानदार सरकारी योजनाएं, सिलेंडर से पैसों तक का मिलता है फायदाHousewife के लिए 3 शानदार सरकारी योजनाएं, सिलेंडर से पैसों तक का मिलता है फायदा

इस कंपनी का शेयर पिछले 2 साल में 0.55 पैसे के स्तर से बढ़कर 19 रूपये के स्तर पर

इस कंपनी का शेयर पिछले 2 साल में 0.55 पैसे के स्तर से बढ़कर 19 रूपये के स्तर पर

रजनीश वेलनेस का शेयर पिछले 2 साल में करीब 3300 प्रतिशत बढ़ा है। यह शेयर पिछले दो सालों में लगभग 0.55 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर करीब 19 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इसके शेयर में 16 जनवरी 2023 को अपर सर्किट लगने के बाद 17, 18 और 19 जनवरी 2023 को तीनों सत्रों में लोअर सर्किट में थे। रजनीश वेलनेस का शेयर ने शुक्रवार को शानदार वापसी की और आज यानी 23 जनवरी को शेयर फिर से अपर सर्किट में हैं।

रजनीश वेलनेस शेयर प्राइस हिस्ट्री
 

रजनीश वेलनेस शेयर प्राइस हिस्ट्री

इस कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में करीब 9.30 रूपये से लगभग 19 रूपये तक बढ़ चुका है। अपने निवेशकों के पैसे को इस शेयर ने लगभग दोगुना हो गया है। रजनीश वेलनेस के शेयर ने पिछले एक साल में 450 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर जनवरी 2021 में लगभग 0.55 पैसे थी और आज यह शेयर लगभग 19 रूपये के स्तर पर पहुंच गया है यानी इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने स्थितीय शेयरधारकों के पैसे को 3300 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है।

Multibagger Stocks: साल 2022 में इन 5 सरकारी बैंकों ने दिया 100% से ज्यादा का रिटर्न | Good Returns
अपने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न

अपने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न

इस कंपनी के शेयर के प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो आज उसके पैसे लगभग 2 लाख हो गया होता। वहीं, अगर कोई निवेश इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रु निवेश किया होता, तो फिर आज करीब 5.50 लाख रुपये हो गया होता। अगर कोई निवेशक इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रु का निवेश किया होता, तो फिर पैसा 1 लाख रूपये से बढ़कर करीब 35 लाख रूपये हो गया होता।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

Multibagger Stock This stock gave strong returns to its investors turned 1 lakh into 35 lakh

The share of Rajneesh Wellness has given strong returns to its investors. The stock of this company has hit an upper circuit of 5 percent today i.e. on Monday, January 23, 2023, and its share has become around Rs.19.
Story first published: Monday, January 23, 2023, 19:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X