For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा हो जाएगा कई गुना : ये हैं टॉप 5 शेयर, कराएंगे मोटी कमाई

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कमाई के हरदम अच्छे मौके होते हैं। ऐसे में बस सही मौके को तलाशने की जरूरत होती है। अगर आपने सही कंपनी में निवेश कर दिया तो कुछ ही सालों में यह कई गुना हो सकता है। ऐसी हजारों कंपनियां हैं, जिन्होंने निवेशकों का पैसा गई गुना किया है। अगर आप भी शेयर बाजार की ऐसी ही कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, तो यहां पर हम आपको उनका नाम बता रहे हैं। इन कंपनियों में पिछले कुछ समय से विदेशी निवेशक लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। विदेशी निवेशक आमतौर पर उन्हीं कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, जहां उनको तगड़े मुनाफे की उम्मीद होती है। ऐसे में अगर आप भी विदेशी निवेशकों का अनुसरण करना चाहते हैं, यहां पर टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट दी जा रही है। शेयर बाजार में ऐसे शेयर मल्टीबैगर कहे जाते हैं।

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस एक आईटी कंपनी है, जो आउटसोर्सिंग सर्विसेज मुहैया कराती है। 18 मार्च 2021 को कंपनी के शेयर का रेट करीब 110.90 रुपये था। जबकि 31 मार्च 2020 को ये शेयर 27.50 रुपये था। वहीं दिसंबर तिमाही में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर (एफआईआई) ने फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.21 फीसदी कर लिया है। वहीं सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 6.56 फीसदी ही थी। इस बीच म्यूचुअल फंड हाउस ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 11.17 फीसदी कर लिया है। फंड हाउस की यह हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 9.30 फीसदी ही थी। फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस की बिक्री दिसंबर 2020 तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 1,351 करोड़ रुपये हो गई थी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1045 करोड़ रुपये थी। जबकि कंपनी का मुनाफा 35 फीसदी बढ़कर 121 करोड़ रुपये थाा।

लूमैक्स ऑटो टेक

लूमैक्स ऑटो टेक

लूमैक्स ऑटो टेक का शेयर 18 मार्च को 153.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं 31 मार्च 2020 को यह शेयर 49.90 रुपये पर था। दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने लूमैक्स ऑटो टेक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 18.58 फीसदी कर लिया है। यह हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में करीब 18.32 फीसदी थी। इस बीच फंड हाउस ने भी दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर लिया है, जो सितंबर तिमाही में 4.02 फीसदी थी। लूमैक्स ऑटो टेक की बिक्री दिसंबर 2020 तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गई है। यह बिक्री पिछले साल की इसी तिमाही में 287 करोड़ रुपये थी। वहींलूमैक्स ऑटो टेक का मुनाफा 90 फीसदी बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 करोड़ रुपये था।

जमना ऑटो इंडस्ट्रीज

जमना ऑटो इंडस्ट्रीज

जमना ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर 31 मार्च 2020 के मुकाबले 183 फीसदी बढ़कर 18 मार्च 2021 को 67.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 31 मार्च 2020 को कंपनी के शेयर 23.80 रुपये पर थे। दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने जमना ऑटो इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 6.53 फीसदी कर लिया है। वहीं सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों की यह हिस्सेदारी 6.34 फीसदी ही थी। इस बीच फंड हाउस ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर लिया है। फंड हाउस की यह हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 5.36 फीसदी ही थी। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज की बिक्री दिसंबर 2020 तिमाही में 50 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 229 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का प्रॉफिट 198 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल की इसी तिमाही 10 करोड़ रुपये था।

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक का शेयर 31 मार्च 2020 के मुकाबले 176 फीसदी बढ़कर 18 मार्च 2021 को 119.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 31 मार्च को बैंक के शेयर 43.10 रुपये के स्तर पर था। दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने इंडियन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 0.84 फीसदी कर लिया है। वहीं सितंबर तिमाही में इंडियन बैंक में उनकी हिस्सेदारी 0.82 फीसदी ही थी। इस बीच फंड हाउस ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.54 फीसदी कर लिया है। फंड हाउस की यह हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 2.03 फीसदी ही थी। इंडियन बैंक की इंटरेस्ट इनकम दिसंबर 2020 तिमाही में 83 फीसदी बढ़कर 10,027 करोड़ रुपये हो गई है। यह इनकम पिछले साल की इसी तिमाही में 5,467 करोड़ रुपये ही थी। वहीं इंडियन बैंक का मुनाफा 112 फीसदी बढ़कर 526 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल इसी तिमाही में 248 करोड़ रुपये था।

जेके टायर

जेके टायर

जेके टायर कंपनी का शेयर 31 मार्च 2020 के मुकाबले 169 फीसदी तेजी के साथ 18 मार्च 2021 को 109.70 रुपये के स्तर पर आ गया था। 31 मार्च 2020 को कंपनी के शेयर 40.80 रुपये के स्तर पर था। दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने जेके टायर में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.99 फीसदी कर लिया है। जबकि सितंबर तिमाही में उनकी यह हिस्सेदारी 2.23 फीसदी ही थी। इस बीच फंड हाउस ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 0.02 फीसदी कर लिया है। फंड हाउस की यह हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 0.01 फीसदी ही थी। जेके टायर की बिक्री दिसंबर 2020 तिमाही में 26 फीसदी बढ़कर 2769 करोड़ रुपये हो गई है। यह बिक्री पिछले साल की इसी तिमाही में 2200 करोड़ रुपये की थी। वहीं जेके टायर का मुनाफा 1880 फीसदी बढ़कर 231 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल इसी तिमाही में 12 करोड़ रुपये ही था।

बेटी हो जाएगी लखपति, 250 रु में खोलें सरकारी खाताबेटी हो जाएगी लखपति, 250 रु में खोलें सरकारी खाता

English summary

multibagger shares are Firstsource Solutions Lumax Auto Jamana Auto Indian Bank and JK Tyre

Know the top 5 multibagger shares of the stock market, in which FII has increased its share.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X