For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani Vs Jeff Bezos : एक बार फ‍िर से आमने-सामने, जान‍िए क्‍या रही वजह

दुनिया की दो दिग्गज शख्सियतें मुकेश अंबानी और जेफ बेजोस एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस बार दोनों की जंग भारत के आईपीएल किक्रेट मैचों को लेकर है।

|

नई द‍िल्‍ली, अप्रैल 22। दुनिया की दो दिग्गज शख्सियतें मुकेश अंबानी और जेफ बेजोस एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस बार दोनों की जंग भारत के आईपीएल किक्रेट मैचों को लेकर है। एक दिवालिया भारतीय रिटेलर पर नियंत्रण के लिए भीषण लड़ाई अभी खत्म भी नहीं हुई है कि दुनिया के दो अरबपति अब एक और लड़ाई के मैदान में उतर गए हैं। इस बार यह मैदान क्रिकेट का है।

 
Mukesh Ambani Vs Jeff Bezos : एक बार फ‍िर से आमने-सामने

पेट्रोकेमिकल्स और टेलीकम्युनिकेशन टाइकून मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण और स्ट्रीमिंग अधिकार पाना चाहते हैं। वहीं, अमेजन के चेयरमैन जेफ बेजोस भी आईपीएल के प्रसारण अधिकार पाने के लिए बैचेन है। इस तरह दुनिया के दूसरे और नौवें सबसे अमीर शख्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा हो गई है। बता दें कि पहली बार टेलीविजन पर मैचों के प्रसारण और उन्हें ऑनलाइन स्ट्रीम करने के अधिकार अलग से बेचे जाएंगे।

 

इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार फिलहाल स्टार इंडिया (इसे बाद में डिज्नी ने खरीद लिया) के पास हैं। इससे पहले 2008-2017 तक आईपीएल के प्रसारण अधिकार सोनी के पास थे। आईपीएल सीजन 2023-2027 के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। मीडिया राइट्स के लिए ई-नीलामी 12 जून से शुरू होगी। रिलायंस और अमेजन दोनों के लिए ही यह नीलामी जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। अमेजन प्रसारण के अधिकार लेकर अपनी प्राइम सर्विस को समृद्ध करना चाहता है। इन दोनों ही दिग्गजों को इस नीलामी में वॉल्ट डिज्नी और सोनी पिक्चर्स-जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज से भी अच्छी टक्कर मिल सकती है।

म‍िली जानकारी के मुताबि‍क आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी 12 जून से शुरू होगी। इस नीलामी में 7 अरब डॉलर या उससे अधिक के दांव लगने की संभावना है। साल 2023 और 2027 के बीच आईपीएल के दर्जनों मैच दिखाने के अधिकार, अलग-अलग क्षेत्रों में लाइवस्ट्रीमिंग व प्रसारण के अधिकारों का फैसला इस नीलामी से होगा।

English summary

Mukesh Ambani Vs Jeff Bezos Face to face once again know what was the reason

Mukesh Ambani and Jeff Bezos, the world's two giants, will once again be face to face.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X