For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani और बेचेंगे Jio Platforms में हिस्सा, जानिए किससे होगा सौदा

|

नयी दिल्ली। मध्य पूर्व के सबसे बड़े सोवरेन वेल्थ फंड्स (एसडब्लूएफ) में तीन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने के करीब हैं। ये तीनों एसडब्लूएफ निवेश के लिए बातचीत आगे बढ़ा चुके हैं। अबू धाबी की मुबाडाला इनवेस्टमेंट कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में लगभग 1 अरब डॉलर का निवेश करने वाली है। इस डील का ऐलान सप्ताह के अंत तक हो सकता है। एशिया के सबसे अमीर आदमी अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड के साथ भी बातचीत कर रही है।

Mukesh Ambani और बेचेंगे Jio Platforms में हिस्सा

नई डील की पूरी तैयारी
रिलायंस ने इन तीनों फर्म्स के साथ डील करने के काफी करीब है। कोई भी नया निवेश उन 10 अरब डॉलर में इजाफा होगा जो पिछले कुछ समय में जियो प्लेटफॉर्म्स ने अलग-अलग डील से जुटाये हैं। रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए फेसबुक लेकर दिग्गज इक्विटी निवेशक केकेआर के साथ डील कर चुकी है। ये कंपनियां नई टेक्नोलॉजी क्षमता के साथ देश में पारंपरिक उद्योगों, रिटेल से लेकर शिक्षा और पेमेंट तक में, में बदलाव लाने की क्षमता के चलते जियो पर दांव लगा रही हैं।

रिलायंस का असल मकसद 'जीरो डेब्ट'
अंबानी की रिलायंस का असल मकसद 'जीरो डेब्ट' कंपनी बनना है और तकनीक तथा इक्विटी दिग्गज कंपनियों की तरफ से किया गया निवेश इसके इस मकसद को पूरा करने के लिए अहम हैं। बाहरी निवेश से जियो के लिए एक वैल्यूएशन सेट करने में मदद मिल रही है, जिसे हाल ही में मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस ने अपने स्वामित्व में लिया है। रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स की लिस्टिंग की भी तैयारी में है।

इन कंपनियों ने किया निवेश
जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस की डिजिटल इकाई है। जनरल अटलांटिक जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.35 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 6600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स ने कुछ हफ्तों में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक जैसे दिग्गज प्रौद्योगिकी निवेशकों से 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया था, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर बेच कर ये 53,125 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Reliance ने पलट दिया इतिहास, राइट्स इश्यू से बना दिया World RecordReliance ने पलट दिया इतिहास, राइट्स इश्यू से बना दिया World Record

English summary

Mukesh Ambani to sell more stake in Jio Platforms talks are in advanced phase with 3 firms

Ambani's Reliance's real objective is to become a 'zero debt' company and investments made by tech and equity giants are crucial to fulfill this objective.
Story first published: Wednesday, June 3, 2020, 18:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X