For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani : दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनियों में के एक बनेगी रिलायंस

|

नयी दिल्ली। मार्केट कैपिटल के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस दुनिया की सबसे प्रमुख नई ऊर्जा और नई सामग्री कंपनियों में से एक बनेगी। रिलायंस चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी अंबानी ने कहा कि हमारे पास रिलायंस को दुनिया की अग्रणी नई ऊर्जा और नई सामग्री कंपनियों में से एक बनाने के लिए 15 साल का विजन है। नई ऊर्जा (New Energy) व्यवसाय भारत और दुनिया के लिए मल्टी-ट्रिलियन डॉलर का अवसर है। रिलायंस के पास परिवहन ईंधन को मूल्यवान पेट्रोकेमिकल और मैटेरियल बिल्डिंग ब्लॉक में बदलने करने के लिए तकनीक भी है। ये क्लीन इलेक्ट्रिसिटी और हाइड्रोजन को परिवहन ईंधन की जगह लाएगा।

सीओ2 उत्सर्जन पर प्रोग्रेस

सीओ2 उत्सर्जन पर प्रोग्रेस

मुकेश अंबानी के अनुसार सीओ2 (कार्बन) उत्सर्जन को हाई वैल्यू प्रोटीन, न्यूट्रास्यूटिकल्स, उन्नत सामग्री और ईंधन में परिवर्तित करने के लिए पर्याप्त प्रोग्रेस की गई है। उन्होंने कहा कि सीओ2 को उपयोगी उत्पादों और रसायनों में बदलने के लिए रिलायंस नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत और विश्व के सामने एक बड़ी चुनौती से निपटने के लिए अपने ऊर्जा व्यवसाय को बदलना हमारे लिए ग्रोथ का नया मौका है। जीवाश्म ईंधन पर आधारित पहली तीन औद्योगिक क्रांतियों ने पृथ्वी पर प्राकृतिक कार्बन चक्र को डिस्टर्ब किया। चौथी औद्योगिक क्रांति में कार्बन चक्र को ठीक करने और उसे बहाल करने का मौका है।

नया प्रोडक्ट लॉन्च
 

नया प्रोडक्ट लॉन्च

रिलायंस ने 3डी इंटरैक्शन और होलोग्राफिक कंटेंट देखने के लिए नए जियो ग्लास की घोषणा की है। रिलायंस जियो ने जियो ग्लास नाम से एक नए उत्पाद की घोषणा की है। नए प्रोडक्ट का उद्देश्य वर्चुअल स्पेस को बेहतर बनाना है। 3डी अवतारों, होलोग्राफिक कंटेंट और यहां तक कि सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग करके इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाया जाएगा। जियो ग्लास का वजन सिर्फ 75 ग्राम है और यह पर्सनलाइज्ड ऑडियो के साथ आता है।

गिरा रिलायंस का शेयर

गिरा रिलायंस का शेयर

इतनी बड़ी घोषणाओं के बावजूद आज रिलायंस का शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। 1916.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ये आज 1938.70 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 1978.50 रु तक चढ़ा। आखिर में ये 71.50 रु या 3.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 1845.60 रु के भाव पर बंद हुआ। इस स्तर पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 11,70,000.49 करोड़ रु है। रिलायंस मंगलवार को ही 12 लाख करोड़ रु मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी था।

Mukesh Ambani : Jio ने अपना 5जी किया तैयार, अगले साल लॉन्च की उम्मीदMukesh Ambani : Jio ने अपना 5जी किया तैयार, अगले साल लॉन्च की उम्मीद

English summary

Mukesh Ambani said Reliance to become one of the world largest energy companies

Mukesh ambani says We have a 15-year vision to make Reliance one of the world's leading new energy and new materials companies.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 16:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X