For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani : अमीरों की लिस्ट में चढ़े ऊपर, Reliance के शेयर में तेजी का कमाल

|

नयी दिल्ली। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने से देश की सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में दो स्थान ऊपर चढ़ गए हैं। रिलायंस के शेयर में तेजी का अंबानी को फायदा मिला है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार 22 जनवरी 2021 तक मुकेश अंबानी 79.2 अरब डॉलर (5.78 लाख करोड़ रु) की कुल संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर हैं। उन्होंने ओरेकल कॉरपोरेशन के लैरी एलिसन और दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस बेट्टेंकोर्ट मेयर्स को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों की कुल संपत्ति क्रमशः 78.4 अरब डॉलर और 72.2 अरब डॉलर है।

और किसे मिला फायदा

और किसे मिला फायदा

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर भी एक स्थान ऊपर चढ़ गए हैं। वे अब दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में टॉप 10 में शामिल हो गए है। उनकी कुल संपत्ति 81.6 अरब डॉलर है। शुक्रवार को तेल से टेलीकॉम तक की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी का शुद्ध लाभ 12.55 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 13,101 करोड़ रुपये रहा।

जनवरी में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा

जनवरी में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा

शुक्रवार को तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले रिलायंस का शेयर 2.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 2049.65 रु पर बंद हुआ। वहीं जनवरी में देखें तो अब तक रिलायंस का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। मगर ये अभी भी अपने 2,368 रु के 52 हफ्तों के ऊच्च स्तर से नीचे है। इस स्तर पर रिलायंस का शेयर पिछले साल 16 सितंबर को पहुंचा था।

रिकॉर्ड स्तर से 15.53 फीसदी नीचे

रिकॉर्ड स्तर से 15.53 फीसदी नीचे

16 सितंबर 2020 को 2,368 रु का स्तर रिलायंस का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी है। यानी इस समय ये अपने रिकॉर्ड स्तर से 15.53 फीसदी नीचे है। 23 मार्च 2020 को ये अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर (878 रु) तक गिरा था। 878 रु से कंपनी का शेयर 170 फीसदी की छलांग लगा कर 2368 रु तक पहुंचा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने कैलेंडर वर्ष 2020 में लगभग 31 प्रतिशत का रिटर्न दिया और साल का अंत 1,984.65 रुपये पर किया।

कौन है दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति

कौन है दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति

ई-कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क 202 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। जबकि Amazon.com के संस्थापक जेफ बेजोस 192 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 5 की लिस्ट में शामिल अन्य तीन लोगों में 133 अरब डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, 112 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड आरनॉल्ट और 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं।

टॉप 10 में कौन है शामिल

टॉप 10 में कौन है शामिल

चीनी अरबपति कारोबारी झोंग शानशान 88.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में छठे स्थान पर बरकरार हैं। इस समय वे सबसे अमीर एशियाई भी हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार वॉरेन बफेट 88.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं। गूगल के सह-संस्थापक, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, क्रमशः आठवें स्थान (88.4 अरब डॉलर) और नौवें स्थान (85.5 अरब डॉलर) पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर 81.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 10वें स्थान पर हैं।

Zhong Shanshan : अंबानी को पछाड़ने वाला अरबपति अब वॉरेन बफेट से निकला आगेZhong Shanshan : अंबानी को पछाड़ने वाला अरबपति अब वॉरेन बफेट से निकला आगे

English summary

Mukesh Ambani rise in the list of the rich people as share of Reliance jumps

According to the latest data from the Bloomberg Billionaire Index, Mukesh Ambani is ranked 11th with total assets of $ 79.2 billion (Rs 5.78 lakh crore) as of 22 January 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X