For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani : जानें अब क्या कर दिया, किसको पीछे छोड़ दिया

|
Mukesh Ambani : जानें अब क्या कर दिया, किसको पीछे छोड़ दिया

Mukesh Ambani जो एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। उन्होंने ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है। इस सूचकांक में मुकेश अंबानी देश के पहले नंबर पर और दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ब्रांड मजबूती सूचकांक की तरह ही ब्रांड फाइनेंस ने अपना ब्रांड संरक्षकता सूचकांक तैयार किया है। जो ब्रांड मजबूती सूचकांक है वो अपनी कॉरपोरेट ब्रांड मूल्यांकन को रेखांकित करता है।

IRCTC : 3500 रुपये में दे रही वैष्‍णो देवी माता के दर्शन का मौका, जानिए डिटेलIRCTC : 3500 रुपये में दे रही वैष्‍णो देवी माता के दर्शन का मौका, जानिए डिटेल

मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर आ गए है

मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर आ गए है

ब्रांड फाइनेंस ने 2023 की जो रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, हमने एक संतुलित सूचकांक बनाया है। इसमें कंपनी के जो संरक्षक है। इसके रूप में कार्य करने की कंपनियों के सीईओ की क्षमताओं और दीर्घकालिक स्तर पर शेयरधारक मूल्य को आगे बढ़ाने में भूमिका का आकलन किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया गया है कि, ब्रांड फाइनेंस की ब्रांड संरक्षकता सूचकांक (बीजीआई) 2023 में जेनसेन हुआंग जो एनविडिया के सीईओ है वो पहले नंबर पर आ गए है और मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर आ गए है।

इसमें शीर्ष 10 में जो लोग है वो भारतीय या फिर भारतीय मूल के है
 

इसमें शीर्ष 10 में जो लोग है वो भारतीय या फिर भारतीय मूल के है

जेनसेन हुआंग और मुकेश अंबानी ने दो स्थानों पर अपना कब्जा कर लिया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ जो सत्या नडेला पिछले साल शीर्ष स्थान पर थे। अब वे तीसरे नंबर पर आ गए है। सूचकांक में जो शीर्ष 10 में हैं। वे सबसे अधिक भारतीय या फिर भारतीय मूल से है। इस सूचकांक में चौथे स्थान में एडोब के शांतनु नारायण है। जबकि इसमें सुंदर पिचई पांचवें नंबर पर स्थान पर हैं।

Mukesh Ambani का बड़ा अधिग्रहण, खरीदी ये चॉकलेट कंपनी | Good Returns
टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन आठवें स्थान पर हैं

टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन आठवें स्थान पर हैं

इस सूची में पुनीत राजन छठे नंबर पर है। पुनीत राजन डेलॉयट के सीईओ है। जबकि नटराजन चंद्रशेखरन इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। नटराजन चंद्रशेखरन टाटा समूह के चेयरमैन है। डीबीएस के सीईओ पीयूष गुप्ता इस इसमें नौवें स्थान और टेंसेंट के हुआतेंग मा 10वें स्थान पर हैं। इसमें आनंद महिंद्रा 23वें स्थान पर हैं। आनंद महिंद्रा समूह के प्रमुख है। इसमें रिलायंस के चेयरमैन और एशिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर है।

English summary

Mukesh Ambani Know what you have done now whom you have left behind

Mukesh Ambani who is the second richest person in Asia. He has left behind Microsoft CEO Satya Nadella and Google CEO Sundar Pichai in the Brand Guardianship Index 2023.
Story first published: Friday, January 20, 2023, 16:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X