For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani : भारत बनेगा 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश

|

Mukesh Ambani on Indian Economy : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि भारत आने वाले दशकों में आर्थिक विकास में "अभूतपूर्व विस्फोट" (बेमिसाल तेजी) देखेगा और 2047 तक भारत 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। अंबानी ने गुजरात के पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय के एक समारोह में बोलते हुए कहा कि भारत आर्थिक विकास और अवसरों में एक अभूतपूर्व विस्फोट का गवाह बनेगा। उन्होंने कहा कि 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से, भारत 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इसके साथ ही यह दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

 
Mukesh Ambani : भारत की इकोनॉमी होगी 40 ट्रिलियन डॉलर

खास समय पर आया बयान
अंबानी का बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत 7 प्रतिशत से अधिक की जीडीपी विकास दर के साथ दुनिया की सबसे तेज बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। चीन, एकमात्र देश है जिसने पिछले दशकों में अधिक विकास किया है। चीन के 2022 में 3.2 प्रतिशत और 2023 में 4.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है जबकि भारत 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करेगा।

 
Mukesh Ambani : भारत की इकोनॉमी होगी 40 ट्रिलियन डॉलर

गौतम अडानी का बयान
इस हफ्ते की शुरुआत में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा था कि भारत 2030 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी और 2050 तक दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

दिए तीन खास मंत्र
अंबानी ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट्स के साथ तीन मंत्र भी साझा किए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के स्नातकों के पास भारत के लिए जरूरी लीडर बनने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियां हैं। अंबानी ने तीन मंत्र भी दिए। उन्होंने कहा थिंक बिग, थिंक ग्रीन और थिंक डिजिटल हैं। उन्होंने नए ग्रेजुएट्स को साहसी सपने देखने वाला बनने को कहा। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में अब तक बनी हर बड़ी चीज एक सपना थी जिसे असंभव समझा जाता था। उन्होंने कहा, "आपको साहस के साथ अपने सपने को पूरा करना है, इसे दृढ़ विश्वास के साथ बढ़ाना है और इसे साहसिक और अनुशासित एक्शन के साथ साकार करना है।

Mukesh Ambani : भारत की इकोनॉमी होगी 40 ट्रिलियन डॉलर

क्लीन एनर्जी पर फोकस
आरआईएल के चेयरमैन ने कहा कि क्लीन एनर्जी मूवमेंट एक ग्रीन माइंडसेट को अपनाने को लेकर है और यह नेचर के प्रति संवेदनशील होने के बारे में भी है। उन्होंने कहा कि यह इसकी ऊर्जा को नुकसान पहुंचाए बिना इसका दोहन करने के तरीकों का आविष्कार करने के बारे में है। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और स्वस्थ ग्रह कैसे छोड़ें।

Mukesh Ambani बने नाना, बेटी ईशा बनीं जुड़वां बच्चों की मांMukesh Ambani बने नाना, बेटी ईशा बनीं जुड़वां बच्चों की मां

English summary

Mukesh Ambani India will become a country with 40 trillion dollar economy

He said that from a $3 trillion economy, India would become a $40 trillion economy by 2047. With this it will be included in the top 3 economies of the world.
Story first published: Tuesday, November 22, 2022, 19:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?