For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एशिया के सबसे अमीर परिवारों में Mukesh Ambani का परिवार है अव्वल, जानिए कुल संपत्ति

|

नयी दिल्ली। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार अंबानी परिवार कुल 76 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया का सबसे अमीर परिवार है। इस लिस्ट में एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों को जगह दी गई है। एशिया के टॉप 20 अमीर परिवारों के पास कुल 463 अरब डॉलर की संपत्ति है, जिसमें से लगभग 17 फीसदी अकेले अंबानी परिवार के पास ही है। अंबानी परिवार अब हांगकांग के क्वोक परिवार से दोगुना अमीर है, जो इस लिस्ट में दूसरा सबसे अमीर परिवार है। साथ ही दक्षिण कोरिया के ली परिवार (सैमसंग के मालिक) से तीन गुना अमीर है, जिसकी कुल संपत्ति 26.6 अरब डॉलर है। ली परिवार इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।

 

ये हैं टॉप 5 अमीर परिवार

ये हैं टॉप 5 अमीर परिवार

जैसा कि हमने जिक्र किया कि एशिया का सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी का है, जिसके पास कुल 76 अरब डॉलर की संपत्ति है। इसके बाद दूसरा नंबर हांगकांग के क्वोक परिवार का है, जो 33.03 अरब डॉलर संपत्ति का मालिक है। तीसरे नंबर पर थाईलैंड का Chearavanont परिवार है। इस परिवार के पास 31.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। चौथे नंबर पर 31.3 अरब डॉलर के साथ इंडोनेशिया का Hartono परिवार और पांचवे नंबर पर दक्षिण कोरिया का ली परिवार है, जिसके पास 26.6 अरब डॉलर की दौलत है।

कोरोना संकट में भी बढ़ी अंबानी संपत्ति
 

कोरोना संकट में भी बढ़ी अंबानी संपत्ति

मुकेश अंबानी की संपत्ति में कोरोना महामारी के दौरान भी भारी उछाल आया। जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ने में व्यस्त थी मुकेश अंबानी, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, तगड़ी कमाई रहे थे। उन्होंने अपने डिजिटल वेंचर रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी बेचकर केकेआर, टीपीजी, फेसबुक और गूगल जैसे निवेशकों 20.2 अरब डॉलर जुटाए। यही नहीं अपनी डिजिटल इकाई से 20 अरब डॉलर से अधिक जुटाने के बाद भारत के सबसे बड़े ग्रुप रिलायंस ने अपनी रिटेल यूनिट, रिलायंस रिटेल, की हिस्सेदारी बेच कर फंड जुटाना शुरू किया।

जुटाए 47000 करोड़ रु

जुटाए 47000 करोड़ रु

पिछले महीने रिलायंस ने एक बयान में कहा था कि इसने रिटेल वेंचर से फंड जुटाने का मौजूदा चरण पूरा कर लिया। रिलायंस रिटेल में 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेच कर कंपनी ने 47,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। ये रिटेल सेक्टर में सबसे बड़ी फंड जुटाने की प्रोसेस रही, जो कि दो महीने के भीतर पूरी हो गयी। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की खरीदारी के लिए होड़ मच गई। पिछले महीने कुछ गिरावट से पहले रिलायंस के शेयरों में इस साल 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई।

बाकी अमीर परिवारों के नाम

बाकी अमीर परिवारों के नाम

ब्लूमबर्ग की अमीर परिवारों की बाकी लिस्ट पर नजर डालें तो छठे नंबर पर 24.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ थाईलैंड का Yoovidhya परिवार, सातवें नंबर पर 22.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हांगकांग का Cheng परिवार, आठवें नंबर पर 22 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत का मिस्त्री परिवार, नौवें नंबर पर 20.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हांगकांग का Pao/Woo परिवार और 10वें नंबर पर 19.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फिलिपींस का Sy परिवार शामिल है।

टॉप 5 World Richest Families : Ambani परिवार भी है शामिल, जानिए कितनी है दौलतटॉप 5 World Richest Families : Ambani परिवार भी है शामिल, जानिए कितनी है दौलत

English summary

Mukesh Ambani family tops Asia richest families list know total wealth

The richest family in Asia is Mukesh Ambani, who has a total wealth of 76 billion dollar.
Story first published: Thursday, December 3, 2020, 16:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X