For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुकेश अंबानी बने दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स, जानि‍ए क‍ितना कमाते हर घंटे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एश‍िया और भारत के सबसे अमीर शख्स बने हैं।

|

नई दिल्‍ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एश‍िया और भारत के सबसे अमीर शख्स बने हैं। यही नहीं, अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद भारत में साल 2019 में हर महीने तीन नए अरबपति बने हैं। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 में यह जानकारी सामने आई है। इस तरह से भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 138 हो गई है।

मुकेश अंबानी हर घंटे कमाते सात करोड़ रुपये

मुकेश अंबानी हर घंटे कमाते सात करोड़ रुपये

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स और दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की संपत्ति 67 बिलियन डॉलर यानी लगभग 4801.82 अरब रुपये की नेटवर्थ के साथ वह विश्व के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने इस दौरान हर घंटे 7 करोड़ रुपये कमाए। यह जानकारी ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 से सामने आई है। मालूम हो कि यह भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 138 हो गई है। यह चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। बता दें कि ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020' के अनुसार, 799 अरबपतियों की संख्या के साथ चीन सूची में पहले स्थान पर और 626 अरबपतियों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है।

जेफ बेजोस लगातार तीसरे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

जेफ बेजोस लगातार तीसरे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

अमेजन डॉट कॉम के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 140 अरब डॉलर है। इसके बाद 107 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलएमवीएच के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट दूसरे और 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तीसरे स्थान पर हैं। इस साल सूची में 480 अरबपति जुड़े हैं।

बिल गेट्स तीसरे स्थान पर

बिल गेट्स तीसरे स्थान पर

इसके बाद 107 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलएमवीएच के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट दूसरे और 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तीसरे स्थान पर हैं। इस साल सूची में 480 अरबपति जुड़े हैं। देश में सबसे अधिक 50 अरबपति मुंबई में, 30 अरबपति दिल्ली में, 17 अरबपति बेंगलुरू में और 12 अरबपति अहमदाबाद में हैं। देश में 27 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एस. पी. हिंदुजा परिवार दूसरे स्थान पर और 17 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी तीसरे स्थान पर हैं।

देश में सबसे अमीर 5 भारतीय

देश में सबसे अमीर 5 भारतीय

इस लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद 2700 करो डॉलर (1.91 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ एसपी हिंदुजा परिवार दूसरे स्थान पर आता है। वहीं, 1700 करोड़ डॉलर (1.20 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी तीसरे स्थान पर हैं। शिव नादर और उनका परिवार लगभग 17 अरब डॉलर के साथ चौथे, 1500 करोड़ डॉलर (1.06 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा के साथ लक्ष्मी मित्तल पांचवें नंबर पर हैं। 2019 में भारत के अंदर 34 नए अरबपति बने। भारत के अरबपतियों में अगर भारत से बाहर रह रहे भारतीय मूल के अरबपतियों को भी जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 170 पर पहुंच जाएगा।

उदय कोटक छठे स्थान पर

उदय कोटक छठे स्थान पर

कोटक बैंक के उदय कोटक की कुल नेटवर्थ 15 अरब डॉलर है और वह भारतीय अरबपतियों में छठे स्थान पर हैं, जबकि वह दुनिया में खुद के बलबूते बनने वाले सबसे अमीर बैंकर हैं।

अजीम प्रेमजी सातवें नंबर पर

अजीम प्रेमजी सातवें नंबर पर

भारत में अरब डॉलर के साथ अजीम प्रेमजी सातवें, 12 अरब डॉलर के साथ साइरस पूनावाला आठवें और 11 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ साइरस पालोनजी मिस्त्री व उनके बेटे शपूर पालोनजी मिस्त्री नौंवे और 10वें सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति हैं। हुरुन रिच लिस्ट 2020 में ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल केवल 24 साल की उम्र में सबसे युवा भारतीय हैं। उनकी नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर है।

SBI ने ग्राहकों को दी खास सुविधा, अब घर खरीदना हो जाएगा सस्ता ये भी पढ़ेंSBI ने ग्राहकों को दी खास सुविधा, अब घर खरीदना हो जाएगा सस्ता ये भी पढ़ें

English summary

Mukesh Ambani Became The 9th Richest Man In The World

According to Hurun Global Rich List -2020, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani is the ninth richest person in the world।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X