For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Muhurat Trading वाले दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया तेजी रिकॉर्ड

|

नयी दिल्ली। शनिवार को दिवाली के मौके पर स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशल में शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़त दर्ज की गई। आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 194.98 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43637.98 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50.60 अंक या 0.40 फीसदी के साथ 12770.60 पर रहा। लगभग 1803 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि 621 शेयरों में गिरावट आई। इसके अलावा 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

Muhurat Trading वाले दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

कैसी रही थी शुरुआत
सेंसेक्स ने आज के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में जोरदार शुरुआत की थी। सेंसेक्स 43,443.00 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 43,815.45 पर खुला था। सत्र के दौरान ये 43,830.93 से स्तर तक ऊपर चढ़ा। वहीं निफ्टी 12690.80 के मुकाबले 12,659.70 पर खुला था, मगर कमजोर शुरुआत के बावजूद ये 12,735.95 तक चढ़ा। सेंसेक्स के बड़े शेयरों में से 26 में मजबूती और 4 में कमजोरी आयी। इनमें भारती एयरटेल में 1.17 फीसदी, टाटा स्टील में 1.15 फीसदी, सन फार्मा में 1.11 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 0.95 फीसदी, आईटीसी में 0.86 फीसदी और इंफोसिस में 0.85 फीसदी की मजबूती आयी। वहीं पावर ग्रिड में 0.32 फीसदी, टाइटन में 0.25 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.19 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी आयी।

स्मॉल और मिड कैप शेयर
दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिड कैप शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई। बीएसई और एनएसई के स्मॉल और मिड कैप शेयर सूचकांक ऊपर चढ़े। आज बीएसई मिडकैप में 0.62 फीसदी की मजबूती आयी, जबकि बीएसई स्मॉल कैप 0.84 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.38 फीसदी की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप में 0.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग
बीएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग 1957 से हो रही है। फिर एनएसई में ये 1992 से शुरू हुई। अब हर दिवाली पर बीएसई और एनएसई में दिवाली की शाम 1 घंटे के लिए ट्रेड होता है। दिवाली पर मुहूर्त सेशन शुरू होने से पहले कारोबारी अकाउंटिंग बुक की पूजा करते हैं।

सिर्फ एक साल में 1 लाख रु पर हुआ 27.5 लाख रु का मुनाफा, जानिए कैसेसिर्फ एक साल में 1 लाख रु पर हुआ 27.5 लाख रु का मुनाफा, जानिए कैसे

English summary

Muhurat Trading Stock market sprung on Diwali Sensex Nifty sets record

On the occasion of Diwali, there was a significant growth in the stock market in the special Muhurta trading session. Finally, the Sensex and Nifty closed at an all-time high.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X