For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसे कमाने का मौका : एक और IPO निवेश के लिए आज से खुला, जानें डिटेल

|

नई दिल्ली। कल यानी 14 दिसंबर को बर्गर किंग के आईपीओ में निवेश करने वालों का पैसा दोगुना हुआ है। बर्गर किंग के आईपीओ का दाम लिस्टिंग वाले ही दिन ही दोगुना से ज्यादा हो गया है। इसके बाद आज बर्गर किंग को कच्‍चा माल सप्‍लाई करने वाली कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड का आईपीओ आज से निवेश के लिए खुल गया है। मिसेज बेक्टर्स फूड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर 286 रुपये से लेकर 288 रुपये के प्राइस बैंड पर ऑफर कर रही है। मिसेज बेक्टर्स फूड के आईपीओ में 17 दिसंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता है। मिसेज बेक्टर्स फूड का इरादा इस आईपीओ से 450 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

 
पैसे कमाने का मौका : एक और IPO निवेश के लिए आज से खुला

इस साल का यह 15वां आईपीओ

मिसेज बेक्टर्स फूड का आईपीओ आज निवेश के लिए खुल गया है। यह इस साल का अब तक का 15वां आईपीओ है। मिसेज बेक्टर्स फूड के आईपीओ खुलने से पहले ही निवेशकों में अच्छी मांग देखी जा रही है। ऐसे में आईपीओ लिस्टिंग पर मुनाफा अच्छा रिटर्न दे सकता है। बर्गर किंग का आईपीओ 156 गुना भरा था। बर्गर किंग ने अपने शेयर 60 रुपये के रेट पर ऐलाट किए थे और पहली ही दिन इन शेयर के दाम 131 रुपये तक पहुंच गए थे।

मिसेज बेक्टर्स फूड का प्लान

मिसेज बेक्टर्स फूड का प्लान

बिस्कुट और ब्रेड बनाने वाली पंजाब की कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टीज ने कहा है कि वह इस आईपीओ से मिले पैसों से पने राजपुरा विनिर्माण इकाई का विस्तार करेगी। मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टी के प्रबंध निदेशक अनूप बेक्टर के अनुसार न्यूनतम बोली 50 शेयर के लिए लगाई जा सकती है। वहीं अगर ज्यादा शेयर चाहते हैं तो 50 के गुणांक में ही आवेदन करना होगा।

जानिए रिटेल निवेशकों के लिए कितने शेयर आरक्षित

जानिए रिटेल निवेशकों के लिए कितने शेयर आरक्षित

मिसेज बेक्टर्स फूड के आईपीओ में 50 प्रतिशत तक का हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत आईपीओ आरक्षित रखा गया है। वहीं मिसेज बेक्टर्स फूड ने कर्मचारियों के लिए भी 50 लाख शेयर आरक्षित रखे हैं।

बर्गर किंग का शेयर 166 रुपये के स्तर पर पहुंचा
 

बर्गर किंग का शेयर 166 रुपये के स्तर पर पहुंचा

बर्गर किंग के शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन 19 फीसदी चढ़कर 166 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। लिस्टिंग के एक दिन के भीतर बर्गर किंग के शेयर का रेट डबल हो गया था। बर्गर किंग इंडिया का मार्केट कैप अब बढ़कर 5900 करोड़ रुपये हो चुका है। 

Investment Idea : सुबह पैसा लगाएं, शाम तक मुनाफा कमाएंInvestment Idea : सुबह पैसा लगाएं, शाम तक मुनाफा कमाएं

English summary

Mrs Bectors Food Specialties Ltd IPO opens today for investment

Mrs Bectors Food Specialties has an opportunity to earn by investing in an IPO by December 17, 2020.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X