For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lockdown के बीच : मदर डेयरी ने बढ़ाई फलों-सब्जियों की आपूर्ति

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी चीजों की मांग काफी बढ़ गई है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी चीजों की मांग काफी बढ़ गई है। इसी क्रम में मदर डेयरी ने फलों एवं सब्जियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इन सामग्रियों की आपूर्ति दोगुनी कर दी है। जी हां दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने फलों और सब्जियों की आपूर्ति दोगुना कर 300 टन प्रतिदिन कर दी है। बता दें कि सफल के व्यापार प्रमुख ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बंद से पहले सफल की दुकानों जरिये प्रतिदिन 160-180 टन फलों और सब्जियों की आपूर्ति कर रहे थे। अब 300 टन से अधिक की आपूर्ति कर रहे हैं।

Lockdown : मदर डेयरी ने बढ़ाई फलों-सब्जियों की आपूर्ति

जानकारी के मुताब‍िक शुक्रवार को मदर डेयरी ने 320 टन की आपूर्ति की। कंपनी इसे बढ़ाकर 400 टन प्रतिदिन करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि कंपनी को लॉजिस्टिक के मोर्चे पर कई दिक्कतें आ रही हैं। श्रमिकों की कमी है, परिवहन का मुद्दा है, लेकिन कंपनी अपनी ओर पूरा प्रयास कर रही है। कंपनी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से फलो, सब्जियों की खरीद कर रही है।

इस बात की भी जानकारी दी कि इसके अलावा हम महाराष्ट्र से प्याज मंगा रहे हैं, जबकि आलू उत्तर प्रदेश के आगरा से खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को केरल से अनानास और मौसंबी मंगाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, कंपनी के पास शीत भंडार गृहों में सेब का पर्याप्त भंडार है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कंपनी के सफल स्टोरों की संख्या 300 से अधिक है। कंपनी के सफल स्टोरों पर खरीद के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए 'पर्याप्त दूरी' बनाकर रखी जा रही है।

इसके अलावा कंपनी के सप्लाई चेन में भी इसको लेकर एहतियात भरे कदम उठाए जा रहे हैं। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं में शामिल है। कंपनी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दिन 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। देश में लॉकडाउन की स्थिति के बीच फलों एवं सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में मदर डेयरी ने ये प्रभावी उपाय किए हैं।

कोरोना के कारण: कॉग्निजेंट कर्मचारियों को देगी 25 पर्सेंट ज्यादा सैलरी ये भी पढ़ेंकोरोना के कारण: कॉग्निजेंट कर्मचारियों को देगी 25 पर्सेंट ज्यादा सैलरी ये भी पढ़ें

English summary

Mother Dairy Increases Supply Of Fruits And Vegetables

Mother Dairy has doubled its supply of fruits and vegetables to 300 tonnes per day in Delhi-NCR
Story first published: Saturday, March 28, 2020, 16:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X