For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2023 में पैसा हो जाएगा डबल, जानिए इस खास शेयर के बारे में

|
2023 में पैसा हो जाएगा डबल, जानिए इस खास शेयर के बारे में

Stocks: इंडसइंड बैंक जो प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। इस बैंक के शेयरों में बेहतर तेजी देखने को मिल सकती है। बैंक की तरफ से प्री-क्वॉर्टर अपडेट में कहा है। कि तिमाही जो 31 दिसंबर पूरी हुई है। उसमें वार्षिक आधार पर उसके नेट एडवांसेज 19 प्रतिशत बढ़ा हैं और यह बढ़कर 2,71,966 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वार्षिक आधार पर नेट डिपॉजिट्स भी बढ़ा हैं। यहां 14 प्रतिशत बढ़कर 3,25,491 करोड़ रुपये रहा है। आज यानी शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को इंडसइंड बैंक का शेयर बीएसई पर 2.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,181.80 रुपये पर बंद हुए हैं।

शानदार मौका : Free में मिलेंगे Bonus शेयर, 4 कंपनियां एक साथ लाईं ऑफरशानदार मौका : Free में मिलेंगे Bonus शेयर, 4 कंपनियां एक साथ लाईं ऑफर

1600 रुपये का टारगेट बैंक के शेयर को बाय रेटिंग के साथ

1600 रुपये का टारगेट बैंक के शेयर को बाय रेटिंग के साथ

विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने इंडसइंड बैंक के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है। जेफरीज ने इसके शेयर को 1600 रूपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इंडसइंड बैंक का जो शेयर हैं। वो शेयर सेक्टर में टॉप स्टॉक बना हुआ है। इंडसइंड बैंक की लोन ग्रोथ लगातार बेहतर बनी हुई है। यह तिमाही आधार पर 4.6 प्रतिशत की वर्ष आधार पर 4,.9 प्रतिशत बढ़ी है।

इंडसइंड बैंक के शेयर 6 महीने में लगभग 37 प्रतिशत चढ़ गए

इंडसइंड बैंक के शेयर 6 महीने में लगभग 37 प्रतिशत चढ़ गए

इस बैंक के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 37 प्रतिशत चढ़ा है। इंडसइंड बैंक जो प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं। इस शेयर का प्राइस 5 जुलाई 2022 को 823.95 रुपये के स्तर पर था। इस बैंक का शेयर 4 जनवरी 2023 को बीएसई में 1222.75 रुपये पर बंद हुए हैं। अपने निवेशकों को इस बैंक के शेयर में पिछले एक साल में लगभग 28 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

Multibagger Stocks: साल 2022 में इन 5 सरकारी बैंकों ने दिया 100% से ज्यादा का रिटर्न | Good Returns
52 हफ्ते का हाई करीब 1275.25 है

52 हफ्ते का हाई करीब 1275.25 है

अगर हम इंडसइंड बैंक के शेयरों का 52 वीक का हाई देखे, तो ये करीब 1275.25 है। वहीं, इस बैंक का अगर हम 52 वीक का लो देखे, तो वो करीब 763.75 रुपये है। इस बैंक का मार्केट कैप 91660 करोड़ रूपये है। इंडसइंड बैंक का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 8708.03 करोड़ रुपये था। वहीं, इंडसइंड बैंक को सितंबर 2022 तिमाही में 1786.72 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।  

नोट : निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें। यहां पर ब्रोकरेज कंपनी इस शेयर पर टारगेट प्राइस बताया जा रहा है।

English summary

Money will double in 2023 know about this special share

IndusInd Bank which is a private sector bank. Better growth can be seen in the shares of this bank. Said in the pre-quarter update from the bank. for the quarter ended 31st December.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X