For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sahara में फंसा पैसा मिलना शुरू, जारी हो चुके हैं 138 करोड़ रुपये के रिफंड

|

Sahara Refund Process : सहारा ग्रुप की कंपनियों में बहुत सारे लोगों का पैसा सालों से फंसा हुआ है। लोगों को पैसा मिलने में काफी दिक्कतें हुई हैं। मगर अब ऐसे निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बता दें कि बीते करीब 10 सालों में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा की दो कंपनियों में जिन निवेशकों का पैसा फंसा है, उन्हें 138 करोड़ रुपये लौटाए हैं। मालूम हो कि इस रीपेमेंट के लिए अलग से बैंक खाते खोले गए थे। उनमें जमा राशि बढ़ी है और अब 24,000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई है।

Sahara में फंसा पैसा मिलना शुरू, आपको मिला क्या

सेबी ने दी जानकारी
सेबी ने अपनी हाल ही में एक वार्षिक रिपोर्ट पेश की और उसमें रिफंड से जुड़ी जानकारी दी गयी है। उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश दिया था। उस आदेश के अनुसार सहारा की दो कंपनियों के करीब 3.5 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस करना था और वो भी ब्याज सहित। मगर अधिकांश बॉन्डधारकों ने क्लेम नहीं किया। इससे सेबी वित्त वर्ष 2021-22 में सिर्फ नौ करोड़ रुपये ही अतिरिक्त राशि वापस कर सकी।

सेबी-सहारा रिफंड खातों बैलेंस कितना पहुंचा
इस दौरान सेबी-सहारा रिफंड खातों में बैलेंस राशि बढ़ कर 1,515 करोड़ रु हो गयी। सेबी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च, 2022 तक इसको 19,650 आवेदन मिले हैं। इनमें रिफंड के लिए जो दावे किए गए वो 82.31 करोड़ रुपये के हैं। इनमें से इसने 17,526 मामलों में 138 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इसमें 68 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।

Sahara में फंसा पैसा मिलना शुरू, आपको मिला क्या

31 मार्च तक का रिफंड
सेबी ने बताया था कि 31 मार्च, 2021 तक इसकी तरफ से कुल 129 करोड़ रुपये की रिफंड राशि दी गयी है। सेबी ने यह भी जानकारी दी है कि उच्चतम न्यायालय ने कई आदेश दिए। साथ ही कुर्की के नियामकीय आदेश भी आए। इन सभी का पालन करते हुए सेबी ने 31 मार्च, 2022 तक 15,507 करोड़ रुपये तक वसूल किए। इस दौरान बैंकों में जमा राशि 24,076 करोड़ रुपये पहुंच गयी है। इससे एक साल पहले 31 मार्च, 2021 तक यह 23,191 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2020 तक यह 21,770.70 करोड़ रुपये थी।

कहां से शुरू हुआ मामला
सहारा की कई योजनाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया। मगर कई साल बाद अब भी वे अपने पैसे की तलाश में हैं। इस मामले की शुरुआत कहां से हुई ये हम आपको बताते हैं। करीब 13 साल पहले दिसंबर 2009 और फिर जनवरी 2010 में सेबी के पास दो शिकायतें पहुंची। शिकायतों में कहा गया था कि सहारा की कंपनियां वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर जारी गलत तरीके से पैसा हासिल कर रही हैं। सेबी के पास पहुंची हुई शिकायतें सही साबित हुईं। फिर सेबी ने जांच शुरू की।

Sahara में फंसा पैसा मिलना शुरू, आपको मिला क्या

कौन सी हैं दो कंपनियां
सेबी ने जांच में पाया कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉर्प लिमिटेड ने वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 24,000 करोड़ रुपये जुटाए। ये पैसा करीब 2.5 करोड़ निवेशकों से जुटाया गया था। सेबी ने सहारा की इन कंपनियों को पैसा जुटाना बंद करने को कहा। इस मामले में सहारा ग्रुप के चेयरमैन गिरफ्तार भी हुए।

करोड़पति बनाने वाला शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 3.91 करोड़ रु, निवेशकों की हो गयी बल्ले-बल्लेकरोड़पति बनाने वाला शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 3.91 करोड़ रु, निवेशकों की हो गयी बल्ले-बल्ले

English summary

Money trapped in Sahara has started refunds of Rs 138 crore have been issued

Most of the bondholders did not claim. Due to this, SEBI could refund only the excess amount of Rs 9 crore in the financial year 2021-22.
Story first published: Thursday, November 3, 2022, 13:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?